New Delhi, 11 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का प्रबल समर्थक बताया. BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने पीएम मोदी द्वारा आरएसएस प्रमुख की प्रशंसा पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि आरएसएस एक ऐसा संगठन है जो कि राष्ट्रहित में काम करता है.
BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने से बातचीत में कहा, “पीएम मोदी ने जो कुछ कहा, वह पूरी तरह सत्य है. आरएसएस कई सालों से देश भर में रचनात्मक सेवा कार्य में लगा हुआ है. इसने देश को ऐसे नेता दिए हैं, जिन्होंने भारत की प्रगति में योगदान दिया है. हम सब भी आरएसएस के कार्यकर्ता हैं और इस नाते से संघ हमारा मूल विचार है.”
BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, “आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का जन्मदिन है. मैं अपनी और देश के नौ करोड़ व्यापारियों की ओर से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. निश्चित रूप से मोहन भागवत के नेतृत्व में आरएसएस ने सेवा का एक नया अध्याय लिखा है. सेवा, समर्पण और त्याग यही संघ की पहचान है.”
नेपाल में जेनरेशन जेड के विरोध प्रदर्शन पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “चूंकि नेपाल हमारा पड़ोसी देश है, इसलिए भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वहां स्थिति जल्द सामान्य हो. जितनी जल्दी स्थिरता बहाल होगी, उतना ही यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति में योगदान देगा.”
उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है और इसलिए वे किसी भी तरह से सत्ता हथियाना चाहते हैं. भारत में सत्ता प्राप्त करना सिर्फ लोकतंत्र के जरिए ही संभव है और अगर उनके दिमाग में ऐसा कुछ चल रहा है, तो उन्हें अपने दिमाग से इस बात को निकाल देना चाहिए.”
Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन को लेकर खास पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत हमेशा से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रबल समर्थक रहे हैं.
–
एफएम/
You may also like
मप्रः राज्यपाल पटेल आज से चित्रकूट और मैहर के दो दिवसीय प्रवास पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करवा चौथ पर्व पर सौभाग्यवती माताओं- बहनों को दी शुभकामनाएं
आईपीएस आत्महत्या मामले को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, कहा- वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है
क्या बच्चे का पहला दाँत निकलते ही उसे ब्रश करना सही है? जानिए
Karwa Chauth 2025 : सुबह से लेकर व्रत तारण तक महिलाओं को क्या-क्या करना चाहिए ? वीडियो में जाने व्रत के सभी नियम-सावधानियां