कोलकाता, 23 जून . पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर जारी वोटों की गिनती के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीत का ऐलान किया है. उन्होंने बयान में कहा कि कालीगंज के मेरे साथियों ने इसके लिए अथक परिश्रम किया है. मैं उन्हें बधाई देती हूं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कालीगंज विधानसभा उपचुनाव में सभी धर्मों, जातियों, नस्लों और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर हमें अपार आशीर्वाद दिया है. मैं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती हूं. इस जीत के मुख्य शिल्पकार मां, माटी और मानुष हैं. कालीगंज के मेरे सहयोगियों ने इसके लिए अथक परिश्रम किया है. मैं उन्हें भी हार्दिक बधाई देती हूं. सभी को मेरा अभिनंदन और नमस्कार. स्वर्गीय विधायक नसीरुद्दीन अहमद को याद करते हुए मैं इस जीत को बंगाल की मातृभूमि और जनता को समर्पित करती हूं.”
चुनाव आयोग के मुताबिक, कालीगंज विधानसभा पर उपचुनाव के लिए अब तक 13 राउंड की गिनती हो चुकी है और 10 राउंड की गिनती होना बाकी है. टीएमसी की अलीफा अहमद को अब तक 59,329 मत मिले हैं और उन्होंने 29,749 की बढ़त बना रखी है. वहीं, दूसरे स्थान पर भाजपा के आशीष घोष हैं, जिन्हें अब तक 29,580 मत मिले हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात की विसवादार सीट पर जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर बड़ी बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा, गुजरात की कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्रकुमार (राजूभाई) दानेश्वर चावड़ा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा को 39,452 के मार्जिन से हराया है. साथ ही, केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने माकपा उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया है.
बता दें कि 19 जून को 5 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी और सोमवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई, जिनमें से कई सीट पर नतीजों का ऐलान कर दिया गया है.
–
एफएम/केआर
You may also like
अस्पताल से गायब डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई
Galaxy G Fold Leak: क्या ये Samsung का सबसे पावरफुल फोल्डेबल फोन होगा?
देशव्यापी बैंक हड़ताल आज, बैंकिंग, बीमा, डाक समेत कई क्षेत्रों पर असर संभव
अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स को थोड़ा-थोड़ा खाना भी बढ़ा सकता है डायबिटीज और कैंसर का खतरा
POCO F7 5G की नई कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे! जानिए क्यों है ये स्मार्टफोन चर्चा में