Mumbai , 9 जुलाई . एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ थिएटर में रिलीज को तैयार है. अक्षय कुमार ने Wednesday को फिल्म देखी और अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया. फिल्म देखने के बाद इमोशनल हुए एक्टर ने कहा कि कहानी शानदार है और इसने रुलाकर रख दिया.
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर लिखा कि यह फिल्म उनके दिल को छू गई. उन्होंने फिल्म को भावनात्मक और प्रेरणादायक बताया.
फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए अक्षय ने अनुपम और उनकी टीम की तारीफ की. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “तन्वी देखने में थोड़ी देर हुई, लेकिन खुशी है कि मैंने यह फिल्म देखी. ‘तन्वी द ग्रेट’ एक ऐसी कहानी है, जिसने मुझे भावुक कर दिया और मैं तन्वी के लिए दिल से प्रार्थना करता हूं. मेरे दोस्त अनुपम खेर और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. बड़े पर्दे पर इसे देखने का इंतजार है.”
इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कंगना रनौत और अनिल कपूर जैसे सितारों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म की प्रशंसा की थी.
शाहरुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “मेरे दोस्त अनुपम खेर, रिस्क लेने से पीछे नहीं हटते. ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर शानदार है. इस सफर के लिए शुभकामनाएं.”
‘तन्वी द ग्रेट’ अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के साथ लीड एक्ट्रेस शुभांगी एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं.
फिल्म में एक्टर जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर जैसे एक्टर्स महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अनुपम खेर भी फिल्म में स्पेशल रोल में हैं.
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ऑटिज्म से जूझते हुए भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है.
–
एमटी/एबीएम
The post ‘तन्वी द ग्रेट’ देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- ‘फिल्म ने रुला दिया’ first appeared on indias news.
You may also like
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बावजूद कोच गंभीर ने इन खिलाड़ियों पर जताया गुस्सा
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
लूट के बाद 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या