बीजिंग, 16 मई . अमेरिकी वाणिज्य विभाग के उद्योग एवं सुरक्षा ब्यूरो ने हाल ही में घोषणा की कि दुनिया में कहीं भी हुआवेई एसेन्ड चिप्स का उपयोग करना अमेरिकी निर्यात नियंत्रणों का उल्लंघन है. इस पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 15 मई को कहा कि अमेरिका की घोषणा एक विशिष्ट गैर-बाजार और एकतरफा कार्रवाई का अभ्यास है, जिसने इसकी एकतरफा और संरक्षणवादी प्रकृति को पूरी तरह से उजागर कर दिया है.
उसी दिन आयोजित चीनी वाणिज्य मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रवक्ता ने उपरोक्त प्रतिक्रिया दी और कहा कि अमेरिका ने निर्यात नियंत्रण उपायों का दुरुपयोग किया है और झूठे आरोपों के आधार पर चीनी चिप उत्पादों पर प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है, जिससे चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है, वैश्विक अर्धचालक उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा हुआ है, और बाजार के नियम तथा अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक एवं व्यापार व्यवस्था गंभीर रूप से कमजोर हुई है. अमेरिका की यह कार्रवाई दोनों पक्षों के उद्यमों के बीच दीर्घकालिक, आपसी लाभ वाले सतत सहयोग और विकास के लिए अनुकूल नहीं है.
चीन अमेरिका से गलत प्रथाओं को तुरंत सुधारने और चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह करता है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
You may also like
छत्तीसगढ़: सीएम साय और उपमुख्यमंत्री शर्मा ने नक्सली हमले में शहीद हुए कमांडो को दी श्रद्धांजलि
प्रमोद तिवारी का सवाल, 'ट्रंप की मध्यस्थता पर पीएम मोदी का खून क्यों नहीं खौला?'
Tomato for grey Hair : टमाटर के साथ मिलाकर लगाएं, बाल सिर्फ 5 मिनट में हो जाएंगे काले!
उदयपुर में मौत का तांडव! शादी के तीन दिन बाद दूल्हे समेत दो की दर्दनाक मौत, परिवार के इतने सदस्य गंभीर रूप से घायल
मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आज भी 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट