हैदराबाद, 22 जुलाई . आंध्र प्रदेश के उपChief Minister और अभिनेता पवन कल्याण ने पूर्व वाईएसआरसीपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी फिल्म के टिकट की कीमत 10 रुपए रखी गई थी, जबकि अन्य अभिनेताओं की फिल्मों के टिकट 100 रुपए में बिके.
पवन कल्याण Monday रात हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ के प्री-रिलीज इवेंट में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पैसे या रिकॉर्ड के लिए नहीं, बल्कि न्याय के लिए थी.
यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होगी और उनके उपChief Minister बनने के बाद उनकी पहली फिल्म होगी.
उन्होंने कहा कि उनकी एकमात्र गलती एक फ्लॉप फिल्म देना थी, जिसके बाद उन्हें फिल्मों में पहले जैसी सफलता नहीं मिली. उन्होंने डायरेक्टर त्रिविक्रम की तारीफ की, जिन्होंने ‘जलसा’ जैसी हिट फिल्म दी.
पवन ने बताया कि उनकी फिल्म ‘भीमला नायक’ के समय भी उनके टिकट 10-15 रुपए में बिके, जबकि बाकियों के 100 रुपए में बिके थे. उन्होंने कहा, “यह पैसे की नहीं, साहस और न्याय की लड़ाई थी.”
पवन ने कहा कि वह रिकॉर्ड बनाने की कोशिश नहीं करते, बल्कि एक आम इंसान की तरह जीना चाहते हैं. उन्होंने प्रशंसकों को अपनी ताकत बताते हुए कहा, “30 साल के फिल्मी करियर में मैं आज इस मुकाम पर हूं तो सिर्फ प्रशंसकों की वजह से. मेरे पास न हथियार हैं, न गुंडे, सिर्फ मेरे प्रशंसक हैं.”
उन्होंने ‘गब्बर सिंह’ के समय को याद करते हुए कहा कि एक प्रशंसक की हिट फिल्म की गुजारिश को डायरेक्टर हरीश शंकर ने पूरा किया. ‘जॉनी’ फ्लॉप होने के बावजूद प्रशंसकों ने उनका साथ नहीं छोड़ा. पवन ने बताया कि उन्होंने रिश्तों को महत्व देते हुए अपनी फीस लौटा दी थी
‘हरि हर वीरा मल्लू’ के लिए पवन ने मार्शल आर्ट्स दोबारा सीखा. उन्होंने मजाक में कहा कि राजनीति में असल गुंडों का सामना किया, लेकिन कैमरे के सामने यह करना मुश्किल था. उन्होंने निर्माता ए.एम. रत्नम का समर्थन किया, जिन्होंने पांच साल की चुनौतियों के बाद फिल्म पूरी की.
–
एमटी/केआर
The post मेरे मूवी टिकट 10 तो दूसरों के 100 रुपए में बिके : पवन कल्याण appeared first on indias news.
You may also like
दीपिंदर गोयल ने दो दिन में कमाए 2,000 करोड़! टाटा मोटर्स से ज्यादा हुआ Eternal का मार्केट कैप
मिलिए कोलकाता के इस शख्स से, ट्यूशन टीचर होकर बनाया करोड़ों रुपये का कारोबार
Rajasthan: पत्नी की चाहत ने बनाया हत्यारा, नाराज पत्नी को लाने के लिए चाचा ने खुद के ही खास भतीजे को सुला दिया मौत की नींद और फिर....
तेज रफ्तार ट्रक ने चार को कुचला, एक की हुई मौत, तीन घायल
एयर इंडिया को बोइंग 787 विमानों में क्या मिला? अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद फ्यूल कंट्रोल स्विच की पूरी हुई है जांच