भुवनेश्वर, 5 अगस्त . ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के हालिया प्रेस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें ओडिशा पुलिस पर बालासोर घटना के संबंध में छात्र शाखा की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है.
मीडिया से बात करते हुए भक्त चरण दास ने सवाल उठाया कि पुलिस इस मामले में First Information Report क्यों दर्ज नहीं कर पाई. उन्होंने आरोप लगाया, “अगर समय पर First Information Report दर्ज की गई होती और उचित कार्रवाई की गई होती, तो शायद स्थिति अलग होती. पुलिस की निष्क्रियता से पता चलता है कि पुलिस पर दबाव था, शायद स्थानीय विधायक, सांसद या फिर Chief Minister के अधीन गृह विभाग का.”
भक्त चरण दास ने आगे कहा कि एबीवीपी द्वारा अपनी ही पार्टी पर उंगली उठाना प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर तमाम तरह के सवाल पैदा करता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई न करना गंभीर सवाल खड़े करता है. ऐसा लगता है कि अधिकारी कानून के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं और हालात नियंत्रण से बाहर हो गए हैं.”
भक्त चरण दास ने झारखंड के पूर्व Chief Minister और वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, “वे एक महान आदिवासी नेता थे, जिनका आदिवासी समुदायों के उत्थान और भारतीय राजनीति में योगदान हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चीनी अतिक्रमण पर हालिया टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर भक्त चरण दास ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह मामला वर्तमान में Supreme court की निगरानी में है, इसलिए हम इस समय कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.’
वहीं भक्त चरण दास ने State government पर ओडिशा में हाल ही में आई बाढ़ की गंभीरता को कम करके आंकने, लापरवाही, अपर्याप्त योजना और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि सरकार जमीनी स्तर पर संकट का जवाब देने में पूरी तरह विफल रही है. लोग भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवा के बिना तड़प रहे हैं. यह केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह शासन की विफलता भी है.
उन्होंने Chief Minister मोहन चरण माझी के हवाई सर्वेक्षणों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “हम जानना चाहते हैं कि क्या Chief Minister बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा लोगों की दुर्दशा समझने के लिए कर रहे थे या सिर्फ़ एक पर्यटक के तौर पर हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. अगर ऐसे सर्वेक्षणों के बाद भी लोगों को बुनियादी राहत नहीं मिल रही है, तो इन दौरों का क्या फायदा है?”
–
एकेएस/जीकेटी
The post ओडिशा में सुरक्षा व्यवस्था विफल, मौजूदा हालात नियंत्रण से बाहर : भक्त चरण दास appeared first on indias news.
You may also like
प्रकृति का रौद्र रूप भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर करता है : सुरेंद्र राजपूत
महाराष्ट्र में शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, पनवेल में 13 लाख की विदेशी शराब जब्त
टीबी से लड़ने में पोषण का महत्व: भारत के शोध ने दुनिया को राह दिखाई, डब्ल्यूएचओ ने सराहा
आरबीआई एमपीसी के रेपो रेट स्थिर रखने से घर खरीदारों के लिए अफोर्डेबिलिटी बनी रहेगी : इंडस्ट्री
ब्रॉक लेसनर उड़ा देते WWE रिंग की छत, जॉन सीना की कुटाई वाली रात कुछ ऐसा था ट्रिपल एच का रिएक्शन