नई दिल्ली, 11 अप्रैल . दिल्ली में सरकार बदलने के महज कुछ दिनों बाद ही निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. आम आदमी पार्टी (आप) ने निजी स्कूलों की मनमानी और भाजपा सरकार की चुप्पी पर तीखा हमला बोला है.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा के शासन में फिर से शिक्षा माफिया सिर चढ़कर बोल रहा है और सरकार उनकी सरपरस्ती कर रही है.
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल की एक घटना पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि फीस नहीं भर पाने वाले छात्रों को स्कूल ने लाइब्रेरी में बंद कर दिया, जो बेहद शर्मनाक है.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ”दिल्ली के लोग फिर से पूरी तरह शिक्षा माफिया की जकड़ में हैं. शिक्षा माफिया की इतनी हिम्मत इसलिए हो रही है क्योंकि नेता और मंत्री उनकी जेब में हैं, जैसे हमारी सरकार के पहले हुआ करता था.”
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब अभिभावक फीस वृद्धि के खिलाफ निजी स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, तब भाजपा सरकार के मंत्री वहां जाने से कतरा रहे हैं. सरकार के मंत्रियों को बड़े-बड़े स्कूलों के करोड़पति मालिकों से डर लग रहा है, इसीलिए वे सरकारी स्कूलों में निरीक्षण का ड्रामा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर अभिभावकों के प्रदर्शन के दौरान महिलाएं बेहोश तक हो गईं, लेकिन कोई मंत्री या अधिकारी वहां नहीं पहुंचा. सोशल मीडिया पर इन प्रदर्शनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसे आम लोगों की नहीं, बल्कि अमीर स्कूल मालिकों की चिंता है. जहां असली समस्या है, वहां ये लोग नहीं जाते. दिल्ली की जनता की भलाई के लिए सरकार को कुछ करना चाहिए, लेकिन ये सिर्फ दिखावा कर रहे हैं.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
₹2000 से ज्यादा यूपीआई लेनदेन पर टैक्स? जानें पूरा सच!
बांग्लादेश अब पाकिस्तान से क्यों कर रहा है 36 हज़ार करोड़ रुपये के मुआवज़े और माफ़ी की मांग
विमर्श के युद्ध में प्रमुख अस्त्र है शब्द : प्रो. अग्निहोत्री
2014 से भारत के विकास का नया दौर शुरू हुआ:केशव प्रसाद मौर्य
चिकित्सक की सबसे बड़ी पहचान उसकी संवेदना : मुख्यमंत्री