करनाल, 2 सितंबर . Haryana के करनाल के डबरी गांव में Tuesday को पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के रिश्तेदार और गांव के सरपंच के घर अचानक दबिश दी. हालांकि, इस दौरान विधायक वहां नहीं मिले.
दबिश के दौरान पुलिस ने गेट फांदकर घर में प्रवेश किया, लेकिन इस दौरान आप विधायक और सरपंच दोनों नहीं मिले. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस चोरों की तरह घर में घुसी. इस घटना ने गांव में हड़कंप मचा दिया.
मामला तब शुरू हुआ जब पंजाब पुलिस ने विधायक पठानमाजरा को करनाल से हिरासत में लिया और उन्हें पटियाला ले जा रही थी. रास्ते में विधायक और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस की गाड़ी पर अपनी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इस दौरान विधायक अपनी स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ियों में साथियों के साथ फरार हो गया. पुलिस ने फॉर्च्यूनर को बरामद कर लिया, जिसमें से तीन पिस्टल मिली हैं, लेकिन स्कॉर्पियो की तलाश जारी है.
पठानमाजरा ने हिरासत से पहले एक वीडियो जारी कर दावा किया कि पंजाब पुलिस ने उनकी पूर्व पत्नी से जुड़े पुराने मामले में रेप का केस दर्ज किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की ‘आप’ टीम पंजाब में दबदबा बनाना चाहती है और उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.
यह पहली बार नहीं है जब पठानमाजरा विवादों में घिरे हैं. 2022 में उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने उन पर शादी छिपाने, मारपीट और अश्लील वीडियो भेजने के आरोप लगाए थे. वकील ने कोर्ट में दलील दी कि शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ पहले से ही आईटी एक्ट के तहत कई First Information Report दर्ज हैं.
उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में बाढ़ प्रभावितों की मदद कर रहे थे. फिलहाल, पंजाब और Haryana पुलिस विधायक की तलाश में जुटी हैं. बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया है, और स्कॉर्पियो की लोकेशन ट्रैक करने के प्रयास जारी हैं. वहीं, ग्रामीणों और रिश्तेदारों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.
–
एससीएच/जीकेटी
You may also like
आज खुले Austere Systems IPO का GMP 27% पार, प्राइस बैंड 52-55 रुपये, निवेश के पहले जानें हर जरूरी डिटेल
`शादी` के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं नई नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन
IPO मार्केट में तेजी: Urban Company और boAt सहित 13 कंपनियों को आईपीओ लाने की हरी झंडी
`खून` की कमी (एनीमिया): एक छोटी सी कमी, जो पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है!
एटा में जीएसटी रिफंड घोटाला, 5 फर्मों और 3 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज