New Delhi, 27 अक्टूबर . India के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो से मुलाकात की. विदेश मंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीर social media पर पोस्ट की.
India के विदेश मंत्री आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मलेशिया पहुंचे हुए हैं. वह India का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं समिट से इतर उन्होंने अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की.
अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात को लेकर एस जयशंकर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सुबह कुआलालंपुर में मार्को रुबियो से मिलकर खुशी हुई. हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा की सराहना की.”
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप बीते कुछ दिनों से लगातार दावा कर रहे हैं कि India रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा या कम कर देगा. इसे लेकर मार्को रुबियो ने कहा कि India अपने तेल आयात के सोर्स में परिवर्तन चाहता है. India एक देश से ही नहीं, बल्कि अलग-अलग देशों से तेल खरीदने की तैयारी कर रहा है, जिससे उसे ज्यादा फायदा हो और यह तैयारी India ने पहले से ही शुरू कर दी थी. जब अमेरिका के साथ ट्रेड और टैरिफ विवाद शुरू भी नहीं हुआ था, तब से India अपनी योजना पर काम कर रहा था.
वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्री जयशंकर ने Sunday को आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर और थाईलैंड के अपने समकक्षों से मुलाकात की. बैठक के दौरान, जयशंकर और सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की.
मुलाकात को लेकर एस जयशंकर ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बाला से मिलकर खुशी हुई. वैश्विक और क्षेत्रीय परिदृश्य पर एक बहुत ही उपयोगी आदान-प्रदान हुआ, साथ ही भारत-सिंगापुर सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर भी चर्चा हुई.”
विदेश मंत्री जयशंकर ने कुआलालंपुर में अपने थाईलैंड के समकक्ष सिहासक फुआंगकेतकेओ से मुलाकात की और कहा कि वे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं.
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “Sunday को कुआलालंपुर में थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुआंगकेतकेओ के साथ पहली मुलाकात. हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.”
इससे पहले, जयशंकर ने मलेशियाई Prime Minister अनवर इब्राहिम से मुलाकात की और एक सफल आसियान शिखर सम्मेलन के लिए Prime Minister Narendra Modi की शुभकामनाएं व्यक्त कीं.
उन्होंने पोस्ट कर बताया, “मलेशिया के Prime Minister अनवर इब्राहिम से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आसियान शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए Prime Minister Narendra Modi की शुभकामनाएं प्रेषित कीं. हमारे द्विपक्षीय सहयोग और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के उनके विचारों की सराहना करता हूं.”
बता दें, आसियान के अध्यक्ष के रूप में, मलेशिया 26-28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में ‘समावेश और स्थिरता’ विषय पर 47वें आसियान शिखर सम्मेलन और संबंधित शिखर सम्मेलनों की मेजबानी कर रहा है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने मलेशिया में आसियान बैठकों के दौरान अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष चो ह्यून से भी मुलाकात की और ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, रक्षा व जहाज निर्माण में सहयोग पर चर्चा की.
–
केके/एएस
You may also like

'प्रिंस और मेरे रिश्ते को बुरी नजर...', युविका चौधरी ने मानी शादी में खटपट की बात, सुनीता बोलीं- भगवान सजा देगा

पांच साल बाद दिल्ली में फिर एक ही अफसर को सौंप दी गई ट्रैफिक यूनिट की कमान, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी

विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर दर्जन भर लोगों से लाखों की ठगी, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रेमिका के साथ अवैध संबंध के शक में युवक ने दो किशोरों को मारा चाकू, गिरफ्तार

शराब के नशे में असंतुलित होकर बड़े नाले में गिरे व्यक्ति की मौत




