New Delhi, 4 नवंबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने बिग बैश लीग में आगामी सीजन के लिए सिडनी थंडर के साथ करार किया था. वह इस लीग में खेलने वाले India के पहले खिलाड़ी बनने वाले थे. लेकिन इंजरी की वजह से आर अश्विन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. सिडनी थंडर और अश्विन ने खुद इस खबर की पुष्टि की है.
आर अश्विन की हाल ही में घुटने की सर्जरी इंजरी हुई है. वह रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और बीबीएल शुरू होने तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे. इस वजह से वह आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं.
सिडनी थंडर ने Tuesday को जारी एक बयान में आर अश्विन की इंजरी की वजह से सीजन से बाहर होने की पुष्टि की है. साथ ही कहा है कि टीम उनकी रिकवरी प्रक्रिया पर नजर रखेगी और देखेगी कि सीजन के दूसरे या आखिरी चरण में वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं.
आर अश्विन ने एक बयान में कहा, “चेन्नई में तैयारी के दौरान घुटने में चोट लग गई. मेरा ऑपरेशन हुआ है. आगामी सीजन में नहीं खेल पाउंगा. मै इस टीम के लिए खेलने को लेकर काफी उत्साहित था.”
उन्होंने कहा, “रिहैब, रिकवरी और मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है. सिडनी थंडर से जुड़कर बहुत अच्छा महसूस हुआ. टीम के लिए पहली गेंद फेंकने से पहले ही मुझे घर जैसा महसूस कराने के लिए शुक्रिया. मैं हमारी महिला और पुरुष दोनों टीमों के हर मैच देखूंगा. अगर मेरी रिकवरी की प्रक्रिया ठीक रही, तो सीजन के अंत में सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलना पसंद करूंगा.”
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके अश्विन ने दुनिया की अन्य टी20 लीग में खेलने का इरादा बनाया है. बिग बैश लीग आईपीएल के अलावा उनकी पहली लीग होने वाली थी. वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बनने वाले थे, लेकिन इंजरी ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया.
–
पीएके/
You may also like

गुड न्यूज! छठ पर घर गए लोगों की वापसी को UPSRTC तैयार, पूर्वाचल के हर रूट पर चलेंगी 25 बसें

आज का मौसम 5 नवंबर 2025: उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी, कई राज्यों में झमाझम बारिश, जान लीजिए यूपी-दिल्ली का हाल

Arattai नहीं कर पाया WhatsApp का मुकाबला, रैंकिंग में टॉप 100 से बाहर हुआ Zoho का देसी मैसेजिंग ऐप

स्कूटी पर ट्रिपलिंग करना पड़ा भारी, एक गलती और सड़क पर फैल गए तीनों

कभी करतेˈ थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता﹒




