New Delhi, 25 अक्टूबर . हिंदी सिनेमा में बड़े स्टार्स की पत्नियों को उनके पति की सफलता के साथ पहचान मिलती है, लेकिन आज के समय में महिलाएं सिर्फ पति के नाम पर निर्भर नहीं रहती हैं. ऐसी ही सफल बिजसनेसवूमेन हैं सुजैन खान, जिन्होंने बिना अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन का सहारा लिए इंटीरियर डिजाइनर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.
Sunday को सुजैन खान अपना 50वां जन्मदिन मनाएंगी.
सुजैन खान का जन्म 26 अक्टूबर 1975 को बॉम्बे में मशहूर एक्टर संजय खान और ज़रीन कतरक के घर हुआ था. सुजैन के तीन और भाई-बहन हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में एक समय पर अपनी पहचान बनाई लेकिन ज्यादा समय तक पर्दे पर टिक नहीं पाए. Actor जायद खान सुजैन खान के भाई हैं. फिल्म ‘मैं हूं ना’ में उनका लकी वाला किरदार फैंस को खूब पसंद आया था, लेकिन वो पर्दे पर बतौर लीड बहुत कम ही फिल्मों में दिखे थे.
अपने पिता संजय खान की तरह सुजैन ने कभी एक्टिंग में हाथ आजमाने के बारे में नहीं सोचा है. उन्होंने 1995 में ब्रुक्स कॉलेज, कैलिफोर्निया से इंटीरियर डिज़ाइन में एसोसिएट आर्ट की डिग्री ली. कुछ साल प्रैक्टिस करने के बाद 26 फरवरी, 2011 को उन्होंने खुद की इंटीरियर डिजाइनर कंपनी ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ की स्थापना की.
इसमें सुजैन ने आर्किटेक्ट्स, प्रोडक्ट डिज़ाइनर्स और इंटीरियर की टीमों के साथ मिलकर नए कॉन्सेप्ट के साथ विला, ऑफिस, घर और मॉडल शो के लिए अनोखे डिजाइन पेश किए. इतना ही नहीं, सुजैन को फेमस फ्रांसीसी डिजाइनर फिलिप स्टार्क की कंपनी से जुड़ने का मौका मिला. साल 2015 में उन्हें बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर कंपनी में शामिल होने का मौका मिला था.
सुजैन को इंटीरियर डिजाइनर इंडस्ट्री में अपने पुराने ऐतिहासिक डिजाइनों को नए और अनूठे तरीके से पेश करने के लिए जाना जाता है. उनके ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ स्टोर पर क्यूरेटेड फर्नीचर और घर को डेकोरेट करने के लिए एंटीक और फैंसी सामान मिलता है. उन्होंने गौरी खान के साथ मिलकर भी कई बड़े प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी निभाई है. सुजैन ने ओबेरॉय रियल्टी, पंचशील रियल्टी, लोढ़ा ग्रुप, रुस्तमजी और ट्रिबेका डेवलपर्स के लिए शानदार प्रोजेक्ट्स के साथ काम किया है.
पर्सनल लाइफ में सुजैन ने एक्टर ऋतिक रोशन के साथ शादी की थी, लेकिन 14 साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया. भले ही कपल का तलाक हो गया हो, लेकिन वो दोनों बच्चों की परवरिश मिलकर करते हैं. सुजैन की जिंदगी में अर्सलान गोनी नए पार्टनर के तौर पर जुड़ चुके हैं और ऋतिक भी सबा आजाद को डेट कर रहे हैं.
–
पीएस/वीसी
You may also like

Foreign Outflows: ₹1500000000000 फुर्र... इतनी बड़ी निकासी से घबराया भारत, अब उठाने वाला है यह बड़ा कदम

जिस सांड को रोज खिलाते थे रोटी, उसी ने हमला करके ले ली बुजुर्ग की जान, मुरादाबाद में दुखद हादसा

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट: एमसीएक्स पर धड़ाम, जानें आज महानगरों में क्या है नया भाव

सीनियर सिटीजन को करना है एफडी में निवेश, तो ये 10 बैंक दे रहे हैं बेस्ट ब्याज दर से रिटर्न, जानें नाम

job news 2025: दिल्ली मेट्रो में निकली हैं विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी, करें आप भी आवेदन




