लद्दाख, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News). लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में मंगलवार को भीषण हिमस्खलन ने सेना की एक पोस्ट को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में भारतीय सेना की महार रेजिमेंट के तीन जवान शहीद हो गए, जिनमें से दो अग्निवीर थे.
जानकारी के अनुसार जवान करीब पांच घंटे तक बर्फ के नीचे दबे रहे. इसके बाद बचाव दल ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तीनों की जान नहीं बचाई जा सकी. सेना ने बताया कि इस हादसे में एक आर्मी कैप्टन भी फंस गए थे, हालांकि उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया.
सेना की विशेष टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और राहत-बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य को और तेज करने के लिए लेह और उधमपुर से अतिरिक्त दल भी बुलाए गए हैं.
गौरतलब है कि सर्दियों के दौरान सियाचिन और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की घटनाएं आम हैं. सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां भारतीय सैनिक माइनस 60 डिग्री तापमान, बर्फीली हवाओं और ऊंची बर्फ से ढकी चोटियों के बीच डटे रहते हैं. अब तक यहां कठोर मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण एक हजार से ज्यादा सैनिक शहीद हो चुके हैं.
You may also like
पूरे राज्य के साथ कामरूप (मेट्रो) में भी उप-राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
आगरा घूमने के लिए गए थे पति-पत्नी तब` वहां उन्हें मिला एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…
दिल्ली : जैन मंदिर से शिखर कलश चोरी, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग
जयपुरः अमित शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीतापुरा में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
महागठबंधन की हालत खराब, एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत : तुहिन सिन्हा