New Delhi, 15 जुलाई . Mumbai के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में Tuesday को शोरूम खोलने के बाद एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला दिल्ली में जल्द शोरूम खोलने की योजना पर काम कर रही है.
टेस्ला के मुताबिक, वह New Delhi में चार चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना पर काम कर रही है. इसमें 16 सुपरचार्जर होंगे, जबकि 15 डेस्टिनेशन चार्जर होंगे.
टेस्ला ने Mumbai में ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ लॉन्च करने के साथ देश में अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल वाई को लॉन्च किया.
टेस्ला ने आधिकारिक बयान में कहा कि कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इर्द-गिर्द एक संपूर्ण इकोसिस्टम तैयार करके विकास की बड़ी योजना तैयार की है.
कंपनी के ईवी इकोसिस्टम में शोरूम, सर्विस सेंटर, डिलीवरी इन्फ्रास्ट्रक्चर, चार्जिंग स्टेशन, लॉजिस्टिक्स हब और कंपनी के ऑफिस शामिल हैं.
Mumbai में टेस्ला ने प्रमुख क्षेत्रों जैसे लोअर परेल, बीकेसी, नवी Mumbai और ठाणे में चार प्रमुख चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण का ऐलान किया है. इसमें 16 सुपरचार्जर और 16 डेस्टिनेशन चार्जर होंगे.
टेस्ला ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन उसके व्यापक मिशन का सिर्फ एक हिस्सा है. कंपनी का असली लक्ष्य एक सस्टेनेबल इकोसिस्टम बनाना है.
कंपनी ने बताया कि दुनिया भर के 55 देशों में 80 लाख से ज्यादा टेस्ला वाहन वितरित किए जा चुके हैं और सिर्फ 2024 में ही ओवर-द-एयर (ओटीए) सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए 250 से ज्यादा नए फीचर जोड़े गए हैं.
कंपनी समय के साथ कारों को और स्मार्ट बनाने के लिए ऐसे अपडेट जारी रखने की योजना बना रही है.
कंपनी पहले से ही दुनिया भर में 70,000 से ज्यादा सुपरचार्जर के साथ 7,000 से ज्यादा सुपरचार्जिंग स्टेशन संचालित करती है.
भारत के रोजगार बाजार को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए, टेस्ला ने पुष्टि की कि वह पूरी तरह से स्थानीय प्रतिभाओं पर निर्भर रहेगी.
उसने कहा, “देश में कंपनी के संचालन का नेतृत्व करने के लिए भारतीय नागरिकों को नियुक्त किया जाएगा, जिससे एक वैश्विक ब्रांड के लिए घरेलू नेतृत्व सुनिश्चित होगा.”
–
एबीएस/
The post मुंबई के बाद दिल्ली में भी जल्द शोरूम खोलेगी टेस्ला, सुपरचार्जर का भी नेटवर्क करेगी तैयार first appeared on indias news.
You may also like
छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया
कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने देश का बढ़ाया गौरव : विजय गिरकर
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने सहायता राशि का किया ऐलान, सीएम धामी ने जताया आभार
चार राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों ने किए भगवान महाकाल के दर्शन
संभल: सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने में महक, परी समेत चार गिरफ्तार