ग्रेटर नोएडा, 12 जुलाई . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी और जी एन सिंह ने यमुना प्राधिकरण पहुंचकर प्राधिकरण इलाके के सेक्टर-28 स्थित महत्वाकांक्षी मेडिकल डिवाइसेज पार्क परियोजना का जायजा लिया.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उन्हें परियोजना की विस्तृत जानकारी दी. देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क के रूप में इसको विकसित किया जा रहा है, जो कि 350 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें अब तक 89 भूखंडों का आवंटन हो चुका है, जिनमें से 65 को चेकलिस्ट जारी की जा चुकी है, 47 ने रजिस्ट्री करा ली है और 10 कंपनियों के बिल्डिंग मैप स्वीकृत हो चुके हैं. 7 कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने परियोजना विभाग को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी 89 अलॉटियों के लीज प्लान तैयार कर लिए जाएं. प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह ने जानकारी दी कि कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटी की बिल्डिंग का कार्य अंतिम चरण में है. हालांकि, कुछ कंपनियों ने लीज डीड व कब्जा मिलने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, जिनसे डीपीआर के अनुसार कार्ययोजना मांगी गई है. अवनीश अवस्थी ने प्राधिकरण को आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) में प्री-बिड मीटिंग अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए.
वहीं, जीएन सिंह ने सुझाव दिया कि मेडिकल डिवाइसेज प्रमोशनल काउंसिल के कार्यालय के साथ ही इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (आईपीसी), सीडीएससीओ तथा स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी के कार्यालयों को भी स्थान उपलब्ध कराया जाए, जिससे कंपनियों को लाइसेंस, डिवाइस सेफ्टी सर्टिफिकेट, आईएसओ प्रमाणन और प्रशिक्षण आदि में सहायता मिल सके.
बैठक में डॉ. अजय सचान (डिप्टी ड्रग कंट्रोलर), डॉ. सेल्वराजन (निदेशक एवं वैज्ञानिक अधिकारी, आईपीएस) और स्टेट ड्रग कंट्रोलर भी उपस्थित रहे. इसमें कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और अपने प्रस्तावित प्रोडक्ट्स की जानकारी दी.
मेसर्स कृष मेडिकोज के शरद जैन ने लोन संबंधी आवश्यकता जताई, जिस पर अवनीश अवस्थी ने प्राधिकरण को बैंक लोन दिलाने में हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए. मेसर्स एवियंस बायोमेडिकल्स द्वारा 22 करोड़ का निवेश किया जा रहा है, वहीं स्योन मेडटेक कंपनी 80,000 वर्ग फुट में अमेरिका से प्राप्त तकनीक के आधार पर 80 करोड़ की फैक्ट्री स्थापित कर रही है. उनके उत्पाद वर्तमान में 22 देशों में निर्यात किए जा रहे हैं.
अवनीश अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 15 अगस्त तक प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाए. इस बैठक में सीईओ राकेश कुमार सिंह के साथ-साथ कपिल सिंह (एसीईओ), शैलेन्द्र भाटिया, शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रवीण मित्तल (ईडी, एमडीपी काउंसिल), राजेन्द्र भाटी (जीएम, प्रोजेक्ट्स), मेहराम सिंह, यूपीपीसीएल के मुख्य अभियंता, स्मिता सिंह (एजीएम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
–
पीकेटी/डीएससी
The post नोएडा : सीएम योगी के सलाहकार ने मेडिकल डिवाइसेज पार्क का किया निरीक्षण first appeared on indias news.
You may also like
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाकˈ
ये देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसा मजबूत, अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोशˈ
फतेहपुर में महिला की हत्या से मचा हड़कंप, देवर की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली
स्पेन में वॉशिंग मशीन में विस्फोट: एक चौंकाने वाला वीडियो
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक, ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दियाˈ