वाराणसी, 29 जुलाई . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. विकासखंड सेवापुरी के ग्राम सभा बनौली में आगामी 2 अगस्त को प्रधानमंत्री की जनसभा प्रस्तावित है.
Chief Minister ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी कतई नहीं होनी चाहिए. पेयजल, शौचालय, हवा आदि की व्यवस्था के साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं.
सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल एवं आसपास सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम बनाएं रखने पर विशेष जोर दिया. Chief Minister ने कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए उचित स्थान पर समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने के लिए भी पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया. कमिश्नर एस. राजलिंगम ने मानचित्र के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में Chief Minister को विस्तार से अवगत कराया.
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले Chief Minister योगी आदित्यनाथ Monday को तैयारियों की समीक्षा की. वह दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. पीडब्ल्यूडी की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. सर्किट हाउस में वाराणसी के साथ ही आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की है. इसके बाद दो अगस्त को पीएम के प्रस्तावित दौरे से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की है.
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को काशी की जनता को करोड़ों की लागत वाली 54 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए दो अगस्त को सेवापुरी के बनौली गांव में जनसभा में पंडाल लगाने का कार्य तेजी पर चल रहा है. जनसभा स्थल पर लगे पंडाल 20 ब्लॉक में विभाजित होंगे. वहीं कई सिक्योरिटी गेट से होकर लोगों को जाना होगा.
–
विकेटी/एएस
The post प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें: मुख्यमंत्री योगी appeared first on indias news.
You may also like
विपक्ष को कम से कम अपनी सेना पर अटूट भरोसा करना चाहिए : नूपुर शर्मा
मुंबई : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने लोगों को किया जागरूक
जयपुर की सड़कें टूटी तो निगम के नेता प्रतिपक्ष पहुंचे पुलिस थाने, रखी अफसरों पर FIR दर्ज करने की मांग
रूस, फिलीपींस और कजाकिस्तान... कहां से MBBS करना होगा सबसे सस्ता? जानें तीनों देशों की फीस
बिजनौर: BJYM जिलाध्यक्ष हमला मामले में DM का बड़ा एक्शन, आरोपी का शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड, अवैध धंधों पर चाबुक