जमुई, 12 मई . बिहार के जमुई जिले में सोमवार को एक सड़क हादसा सामने आया है. यहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.
मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाड़ो इलाके का है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बाइक पर सवार तीन युवक किसी काम से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी सीधी टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि सड़क हादसे में सौरव कुमार और गोलू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि यह हादसा पाड़ो इलाके में हुआ है. ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हुई थी, जिसमें एक घायल हुआ है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है.
तीनों भाई लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बासमता गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. घायल का इलाज जमुई के सदर अस्पताल में जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इससे पहले, 10 मई को बिहार के जहानाबाद में हुए एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 9 गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
वहीं, 5 मई को बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. यह हादसा चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ था.
मृतकों की पहचान सोनू कुमार (22), राजीव कुमार (24) और रंजन कुमार (20) के रूप में हुई थी. तीनों चांदपुरा गांव के निवासी और आपस में चचेरे भाई थे.
–
एफएम/केआर
You may also like
जयपुर में जवाहर कला केंद्र पर जूनियर समर कैंप का शुभारंभ
Mobile Offer : भारत में iPhone 16 की कीमत घटकर हुई 69,500 रुपये,आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ उठाएं
How to stay safe and informed during a war (or a war-like situation)?
बिहार के इन 14 जिलों में भयंकर बारिश मचाएगी तबाही, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
टॉम क्रूज़ की फिल्म 'Mission: Impossible – The Final Reckoning' का भारत में रिलीज़ डेट