उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां महज़ एक फीट जमीन के विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। छोटे भाई ने अपने पिता के साथ मिलकर बड़े भाई की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मकान निर्माण को लेकर भड़का झगड़ा
घटना गौरी खानपुर गांव की है। मृतक 30 वर्षीय रामखेलावन गुरुवार सुबह अपने घर का निर्माण कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान उनका छोटा भाई दीपक वहां पहुंचा और मकान बनवाने से रोकने लगा। कुछ ही देर में दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई।
शोर-शराबा सुनकर पिता भोला यादव, मां राजकुमारी और बहन सोनिया मौके पर पहुंचीं। कहा जा रहा है कि तीनों ने दीपक के साथ मिलकर रामखेलावन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गर्भवती पत्नी आरती जब पति को बचाने आई तो उसे भी पीटा गया।
खून से लथपथ रामखेलावन ने तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल रामखेलावन को परिजन सीएचसी बबेरू लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रामखेलावन को मृत घोषित कर दिया।
पत्नी आरती ने पुलिस को बताया कि ससुर भोला यादव के पास करीब ढाई बिस्वा जमीन थी। नवरात्र के दौरान दोनों भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा हो गया था। रामखेलावन उस हिस्से पर मकान बना रहा था, लेकिन दीपक उसे ऐसा करने से रोक रहा था। विवाद की वजह सिर्फ एक फीट जगह थी, और इसी तुच्छ बात ने एक परिवार को तबाह कर दिया।
पत्नी की करुण पुकार — “किलकारी गूंजने से पहले उजड़ गया घर”
आरती, जो कि नौ माह की गर्भवती है, ने बताया कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2024 को हुई थी। अब जबकि उसके घर में नए जीवन की किलकारी गूंजने वाली थी, उससे पहले ही उसके पति की जान ले ली गई। उसने रोते हुए कहा कि परिवार में पहले से ही मतभेद थे — “ससुर और पति की कभी पटती नहीं थी, वो हमेशा छोटे बेटे दीपक के साथ रहते थे।”
तीन बीघा खेत अब विवाद की नई जड़
आरती ने यह भी खुलासा किया कि ससुर के पास तीन बीघा खेती की जमीन है। मकान की जमीन का बंटवारा हो चुका था, लेकिन खेत की जमीन अभी भी विभाजित नहीं हुई थी। यही बात अक्सर घर में कलह की वजह बनती थी।
कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि आरती की शिकायत पर भोला यादव, दीपक, राजकुमारी और सोनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
परिवार की लालच ने छीन ली खुशियाँ
गांव में इस घटना से दहशत और हैरानी का माहौल है। लोग कहते हैं कि “जहां रिश्ते सबसे मजबूत माने जाते हैं, वहीं अब जमीन और संपत्ति ने इंसानियत को निगल लिया है।” एक फीट जमीन के लिए परिवार ने अपना ही सहारा खो दिया — एक ऐसी कीमत, जो किसी भी संपत्ति से कहीं ज़्यादा भारी है।
You may also like
Jolly LLB 3: चौथे शुक्रवार पर बॉक्स ऑफिस पर मामूली वृद्धि
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय को मिली सम्राट विक्रमादित्य के नाम से नई पहचान
पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया करवाचौथ
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का रोना और नेहल चुडासमा बनीं नई कैप्टन