दिल्ली स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना शाबान बुखारी ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात की, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।
शेयर किए गए वीडियो में मनोज तिवारी को हंसते हुए देखा जा सकता है, जहां वह गर्मजोशी से शाबान बुखारी से गले मिलते हैं और कहते हैं, “हम बहुत अच्छे हैं... इधर फोटो लो,” इसके बाद तिवारी पूछते हैं, “और सब ठीक है?” इस संक्षिप्त लेकिन सौहार्दपूर्ण बातचीत ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है।
शाबान बुखारी ने साझा किया मनोज तिवारी संग वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मौलाना शाबान बुखारी ने लिखा, “Always a pleasure to catch up with Manoj Tiwari.” इंस्टाग्राम पर मौलाना बुखारी के करीब 1.5 लाख फॉलोअर्स हैं और वे अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करते रहते हैं। यह वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।
बेटे सैयद अरीब बुखारी का वीडियो भी हुआ था वायरल
कुछ समय पहले मौलाना बुखारी ने अपने बेटे सैयद अरीब बुखारी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अरीब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “अंकल मोदी” कहते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए धन्यवाद दिया था। वीडियो में अरीब ने पीएम मोदी से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा भी जाहिर की थी।
अरीब ने कहा था कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वह काफी परेशान थे, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्हें भीतर से सुकून और राहत का अनुभव हुआ है।
शाबान बुखारी 25 फरवरी 2024 को दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम के रूप में नियुक्त किए गए थे। इस पद पर उन्होंने अपने पिता सैयद अहमद बुखारी का स्थान लिया। शाबान बुखारी न केवल धार्मिक रूप से बल्कि सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय रहते हैं और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखते हैं।
उनकी यह सक्रियता और बेबाक राय मुस्लिम समाज में बदलते दृष्टिकोण और संवाद की दिशा में एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।
You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए?
नैनीताल में पिता-पुत्री की विषपान से संदिग्ध मौत
मंगल ने बदली अपनी चाल, 21 सालो तक इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे पवन पुत्र, बनाएंगे मालामाल
राजपूती शान और मुगलिया ठाठ का संगम है आमेर किला! शीश महल से लेकर गुप्त सुरंगों तक वीडियो में देखिये हर कोना विस्तार से
RCB vs KKR Probable Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI