टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जहां एक ओर आरोपी पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी को मारने के पीछे उसकी अकैडमी बंद न करने और रील-म्यूजिक वीडियो को लेकर नाराजगी को वजह बताया, वहीं दूसरी ओर इस मामले में म्यूजिक वीडियो में राधिका के साथ नजर आए इनामुल हक का नाम भी अचानक सामने आने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर इनामुल को लेकर कई तरह की बातें की जाने लगीं, जिसके बाद उन्होंने खुद सामने आकर अपनी स्थिति साफ की।
इनामुल हक ने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने राधिका यादव के साथ 'कारवां' नामक एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था, जिसकी अवधि लगभग तीन मिनट थी। पहले इस गाने में किसी और महिला कलाकार को लिया जाना था, लेकिन उनके मना करने के बाद टीम ने सोशल मीडिया के जरिए राधिका से संपर्क किया। जब राधिका तैयार हुईं, तो उन्हें टीम से जोड़ दिया गया और शूटिंग तय हुई। इस दौरान राधिका के माता-पिता भी मौजूद थे। शूटिंग के बाद राधिका ने खुद इनामुल को बताया था कि गाना उसके पिता को बेहद पसंद आया।
इनामुल ने कहा कि वह फिलहाल विदेश में हैं और उन्हें इस केस से जोड़ा जाना पूरी तरह गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राधिका से अब तक सिर्फ दो बार ही मिले हैं—एक बार म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान और दूसरी बार तीन महीने पहले एक ज्वेलरी शूट को लेकर बातचीत हुई थी। इसके अलावा उनके बीच कोई व्यक्तिगत संवाद नहीं रहा।
उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर उन्होंने और राधिका ने एक-दूसरे को फॉलो किया था, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उनके बीच कोई निजी रिश्ता था। इनामुल ने कहा, “मैं खुद बहुत कम बोलने वाला इंसान हूं और राधिका भी एक शांत स्वभाव की लड़की थी। हमने कभी एक-दूसरे से पर्सनल बातें नहीं कीं, यहां तक कि मैंने कभी यह भी नहीं पूछा कि उसके परिवार में कौन-कौन है।”
इनामुल हक ने यह भी चिंता जताई कि कुछ लोग इस मामले को हिंदू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा, “यह एक पारिवारिक त्रासदी है, जिसमें मेरा नाम जोड़कर इसे सांप्रदायिक दिशा देना न केवल गलत है, बल्कि राधिका की याद और गरिमा के साथ भी अन्याय है। लोग अफवाहों के जरिए सच को बिगाड़ रहे हैं।”
यह मामला जितना भावनात्मक रूप से संवेदनशील है, उतना ही सामाजिक रूप से गंभीर भी। इनामुल की सफाई से यह साफ हो जाता है कि उनका राधिका से कोई व्यक्तिगत जुड़ाव नहीं था, और उन्हें बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है। ऐसे में जरूरत है कि इस केस की निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई के सामने आने तक किसी पर भी बिना तथ्य के आरोप न लगाए जाएं।
You may also like
पायलटों के बीच हुई बातचीत ने विमान हादसे की गुत्थी को क्या उलझा दिया है?
Crime:- कब्रिस्तान में महिला के साथ संबंध बना रहा था भाजपा नेता, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर कर दी ऐसी हालत
बिना 7 फेरे दूसरी पत्नी संपति की हकदार नहीं! विवाह विच्छेद के बाद संपत्ति विवाद मामले पर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
बुढ़ी चमड़ियों में धंधे का राज छुपाए थी मोहिनी, पुलिस ने कुरेदा तो हुआ झन्नाटेदार खुलासा
'किसी की पत्नी का फोन आ रहा है': प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फोन रिंग होने पर बुमराह ने दिया मजेदार रिएक्शन