झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने एक महत्वपूर्ण एनकाउंटर में बड़ी सफलता हासिल की है। आराहासा पंचायत के रेलापराल गांव के पास स्थित बुरजूवा पहाड़ी पर रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली, सब जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया गया। इस मौके पर सुरक्षा बलों ने एक एसएलआर रायफल भी बरामद की। एसपी राकेश रंजन ने इस घटना की पुष्टि की। यह एक माह में दूसरी मुठभेड़ है, जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। इससे पहले एक माह पूर्व छत्तीसगढ़ के नक्सली को एनकाउंटर में ढेर किया गया था।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, चाईबासा एसपी को गोइलकेरा के रेलापराल क्षेत्र में नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्यों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली। इस पर पुलिस, कोबरा और सीआरपीएफ ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग की।
नक्सली भारी सुरक्षा देखकर जंगल और पहाड़ी की ओर भाग खड़े हुए। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया, जिसकी पहचान अमित हांसदा उर्फ अपटन के रूप में हुई। मारे गए नक्सली सब जोनल कमांडर थे और उनके सिर पर दस लाख रुपये का इनाम था। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि जंगल में सर्च अभियान अभी भी जारी है।
इस मुठभेड़ से झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई को और गति मिली है और इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
You may also like
12 सितंबर शाम 4 बजे बिहार में होंगे कई धमाके ! पाकिस्तान हैंडल से मिला बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में हाई अलर्ट पर पुलिस
राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की ली शपथ, धनखड़ भी समारोह में दिखे! इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से आए सामने
Ayushman Card होने पर` भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
SBI Auto Sweep Update: Multi-Option Deposit Limit बढ़ी ₹50,000 तक
"Vande Bharat" बिहार को मिल रही एक और वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी 7 दिन बाद दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए ट्रेन का रूट