अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, “'क्षमा माँगना' सभ्यता की एक बड़ी उपलब्धि है और 'क्षमा कर देना' उससे भी बड़ी।” यह पूरा विवाद एक इंटरव्यू से शुरू हुआ था, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें 'टोटी चोर' कहकर संबोधित किया था। इस बयान के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।
सपा नेताओं ने जताई कड़ी आपत्ति
दिल्ली की मुख्यमंत्री के इस बयान के विरोध में सपा नेताओं ने प्रदर्शन किए और तत्काल माफी की मांग की। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव के खिलाफ भद्दी और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। यहां तक कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पार्टी प्रवक्ता अब उस चैनल पर कभी नहीं जाएंगे, जहां उनके खिलाफ इस तरह की बयानबाज़ी को बढ़ावा दिया गया।
बाद में, रेखा गुप्ता ने डीडी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अपने बयान को लेकर खेद जताया। उन्होंने कहा, “कई बार हम सही नहीं होते, हमसे भी गलतियां हो सकती हैं। मेरी बात से शायद किसी बड़े नेता को ठेस पहुंची हो, तो मैं क्षमा मांगती हूं। किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए थी।” उनके इस बयान के बाद अखिलेश यादव ने भी परिपक्वता का परिचय देते हुए उन्हें माफ कर देने की बात कही।
You may also like
व्हाइट हाउस से आया संदेश- ट्रम्प चाहते हैं जल्द खत्म हो भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव...
अमेरिका में अंतिम संस्कार में हुई बड़ी गलती, बहनों ने 5 अरब का मुकदमा दायर किया
भारत-कनाडा संबंधों का इतिहास: नेहरू से मोदी तक का सफर
बेशकीमती गुणों का महा खान है इस लकड़ी का पानी, एक घूंट भी हलक से नीचे उतर गया तो मिलेंगे 300 कंपाउड के फायदे, पेट के घाव “ ≁
ताजमहल की खूबसूरती का राज: मुल्तानी मिट्टी का जादू