जयपुर। जयपुर स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह गुरुवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य समारोह में कुल 6,458 छात्र-छात्राओं को शास्त्री, आचार्य, शिक्षाशास्त्री और शिक्षा आचार्य की उपाधियाँ पारंपरिक परिधान—धोती, कुर्ता और साड़ी—में प्रदान की जाएंगी।
समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े अध्यक्षता करेंगे। संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने बताया कि समारोह में 11 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 14 शोधार्थियों को विद्यावारिधि (पीएच.डी.) की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधियाँ भी प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर शंकराचार्य परंपरा के महंत और जुना अखाड़ा के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि को विद्यावाचस्पति (डी.लिट्) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। यह उपाधि राज्यपाल और लोकसभा अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दी जाएगी।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता कौशलेंद्र दास ने बताया कि डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पारंपरिक परिधान में समारोह में शामिल होंगे। छात्र धोती-कुर्ता या कुर्ता-पायजामा पहनेंगे, जबकि छात्राएं लाल, पीला, केसरिया, क्रीम या सफेद जैसे शुभ रंगों की साड़ियाँ पहनकर उपाधि प्राप्त करेंगी। वहीं, विश्वविद्यालय के शिक्षक और प्राध्यापक भी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे।
You may also like
धीमी पारी के दौरान ट्रैविस हेड ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लेकिन नहीं उठा पाए जीवनदान का फायदा
गोलगप्पे खाने के ये फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान!
Tunisia May Be the Cradle of Domestic Cats, New Studies Suggest
नई नियुक्ति को छोड़, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई कोई पाबंदी : मोहसिन रजा
एचडीएफसी लाइफ की चौथी तिमाही के नतीजों में कैश रिवॉर्ड, डिविडेंड 2025 की रिकॉर्ड डेट,पेमेंट सहित सभी विवरण