सोने के दाम एक बार फिर तेजी से ऊपर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं, और इसकी वजह है ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर एग्रीमेंट को लेकर बनी अस्पष्ट स्थिति। जब दुनिया असमंजस में होती है, तो निवेशक अक्सर सुरक्षित विकल्प की ओर रुख करते हैं — और सोना, सदियों से इसी भरोसे की मिसाल रहा है।
मंगलवार को कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने के बाद बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में उछाल आया। सुबह यह 0.29% की बढ़त के साथ ₹97,311 प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो मंगलवार को ₹97,023 पर बंद हुआ था। यही नहीं, चांदी की कीमतों ने भी रफ्तार पकड़ी है और यह आज ₹1,06,341 प्रति किलो पर खुली, जबकि पिछली क्लोजिंग ₹1,06,102 रही थी।
क्या कहता है ट्रेडिंग डेटा?
सुबह 10 बजे, MCX पर 5 अगस्त एक्सपायरी वाला सोना ₹252 बढ़कर ₹97,275 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, 4 जुलाई एक्सपायरी वाली चांदी ₹345 की तेजी के साथ ₹1,05,262 प्रति किलो पर पहुंच गई। इन आंकड़ों से बाजार में छाई बेचैनी का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।
ग्लोबल मार्केट में भी गर्माहट
बात सिर्फ भारत की नहीं है — अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के चलते वैश्विक बाजार में भी सोने-चांदी की चमक बढ़ी है। मंगलवार को स्पॉट गोल्ड 0.2% बढ़कर $3328.89 प्रति औंस हो गया, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.3% मजबूत होकर $3343 पहुंच गया। वहीं, स्पॉट सिल्वर में कोई खास बदलाव नहीं दिखा और यह $35.90 प्रति औंस पर स्थिर रहा।
मंगलवार को क्यों गिरी थी कीमतें?
सोने की कीमतों में गिरावट मंगलवार को सीजफायर की खबरों के बाद आई थी। उम्मीद थी कि तनाव कम होगा, जिससे निवेशक थोड़ा सहज हुए। नतीजतन, MCX पर सोने की कीमत 2.41% या ₹2394 लुढ़क कर ₹97,000 प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई थी।
बुलियन मार्केट का ताजा अपडेट
24 जून की शाम इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी रेट्स के मुताबिक:
24 कैरेट सोना ₹97,260 प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट ₹94,930 प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट ₹78,780 प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट ₹62,730 प्रति 10 ग्राम
वहीं, रिटेल मार्केट में चांदी की कीमत ₹1,05,967 प्रति किलो दर्ज की गई।
You may also like
मानसून का महासंकट! IMD ने दी चेतावनी- 12 से 17 जुलाई तक नहीं थमेगी बारिश, संभल जाएं ये राज्य
केरल में निपाह वायरस की दस्तक के बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु सतर्क
यमुना की सफाई को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग, इन मुद्दों पर किया गया फोकस
job news 2025: भारतीय वायुसेना में निकली हैं इन पदों पर वैकेंसी, समय से पहले कर दे आवेदन
जोधपुर में दामाद की शिकायत पर ससुर के घर पड गया IT का छापा, 12 बीघा जमीन सौदे से जुड़ी कार्रवाई का सामने आया धमाकेदार वीडियो