दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर दो दिन पहले जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद अब वे जनता के बीच लौटने के लिए तैयार हैं। सौभाग्य से हमले में उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। चिकित्सकों की देखरेख में इलाज और जांच के बाद अब सीएम पूरी तरह स्वस्थ हैं और शुक्रवार, 22 अगस्त से अपने आधिकारिक कार्यों की शुरुआत कर सकती हैं।
हमले का विवरण और स्थिति
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास में रहती हैं। बीते बुधवार (20 अगस्त) की सुबह जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान राजेश खिमजी नामक एक व्यक्ति ने अचानक उन पर हमला कर दिया। दो दिन बीतने के बाद सीएम दिल्ली सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में लौट सकती हैं और अपनी जिम्मेदारियों को फिर से संभालेंगी।
हमलावर पर कानूनी कार्रवाई
41 वर्षीय आरोपी राजेशभाई खिमजी को घटना के तुरंत बाद पुलिस ने हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया। उसे पांच दिन की रिमांड पर रखा गया। आरोपी पर हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सीएम रेखा गुप्ता आज किन कार्यक्रमों में शामिल होंगी
सीएम कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, रेखा गुप्ता सुबह 11.30 बजे दिल्ली के गारमेंट हब गांधी नगर में आयोजित 'वस्त्रिका' कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। इसके अलावा, शाम 4.00 बजे वे चाणक्यपुरी स्थित अशोक होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित 'आइडियाथॉन' के ग्रैंड फिनाले में भी शामिल होंगी।
'दिल्ली को कभी अकेला नहीं छोड़ूंगी' – रेखा गुप्ता
सीएम ने पहले कहा था कि उनका 'जन सुनवाई' कार्यक्रम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगा और यह केवल उनके आवास तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा, "मेरा हर क्षण दिल्ली के लिए समर्पित है। इन अप्रत्याशित घटनाओं के बावजूद, मैं दिल्ली को कभी अकेला नहीं छोड़ूंगी।"
'अनगिनत परीक्षाओं का सामना करने को तैयार हूं' – रेखा गुप्ता
अपने पिता की शिक्षाओं का स्मरण करते हुए सीएम ने कहा, "महिलाओं में कठिनाइयों का सामना करने की विशेष ताकत होती है और खुद को साबित करने के लिए उन्हें कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। मैं भी इसके लिए तैयार हूं।"
You may also like
स्टेट क्लोज्ड स्क्वैश चैंपियनशिप 29 से, छत्तीसगढ़ के 80 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Green Coffee Benefits : ग्रीन कॉफी का कमाल: 5 फायदे जो आपको चौंका देंगे!
James Vince: T-20 क्रिकेट में जेम्स विंस के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, कर डाला ये कारनामा
Rajasthan Cabinet Meeting: विस्तार की अटकलों के बीच सीएम भजनलाल की टीम जुटेगी मंथन में, ये हो सकते हैं मुख्य एजेंडे
पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे करें चेक, तुरंतˈˈ पकड़ी जाएगी चोरी