Next Story
Newszop

वास्तु दोष: ऐसे दूर करें अपने पैसे की तंगी, कहा बंद है आपकी किस्मत का ताला?

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- क्या आप पैसे की तंगी से परेशान है, आपकी आय चाहे अधिक हो या कम लेकिन पैसा है कि रूकता ही नहीं। यदि आपके साथ पैसे से जुड़ी कोई भी समस्या है तो इसकी जड़ में कहीं वास्तु दोष भी एक कारण हो सकता है।

इसी को देखते हुए माना जाता है कि घर का निर्माण वास्तुशास्त्र के हिसाब से ही कराना चाहिए। यहां तक कि घर पर इस्तेमाल होने वाली समस्त चीजें भी वास्तु के हिसाब से ही होनी चाहिए।

वास्तुशास्त्र के जानकारों के अनुसार तो वास्तु का अनदेखा करके घर बनाने और विभिन्न वस्तुओं को इस्तेमाल करने से कई सारी मुसीबतें खड़ी हो जाती हैं। ऐसा कहा जाता है कि वास्तु का पालन नहीं करने पर उस घर से खुशियां दूर चली जाती हैं और घर के सदस्यों की सेहत तक कई बार काफी खराब रहती है। इतना ही नहीं घर में पैसों की कमी का एक कारण तक वास्तु दोष को ही बताया जाता है।

इन्हीं सब बातों को देखते हुए वास्तु की जानकार रचना मिश्रा कहती है कि वास्तुशास्त्र में चूक आपको काफी परेशान कर सकती है, ऐसे में घर पर इस्तेमाल होने वाली अलमारी की तक एक निश्चित दिशा होती है, जिसका पालन नहीं होने से हमें घर में पैसों की तंगी का सामना तक करना पड़ता है, ऐसे में आज हम आपको वास्तु से जुड़ी वह जनकारी दे रहे हैं, जिससे आपके पास धन की कमी ना हो और परिवार में भी खुशियां बनी रहें।

वास्तु की जानकार रचना कहती हैं कि कुबेर को धन का देवता कहा जाता है। कहते हैं कि कुबेर की कृपा होने से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर की दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है।

ऐसा कहा भी जाता है कि आर्थिक सम्पन्नता के लिए घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर पर अलमारी रखने की सबसे सही दिशा उत्तर यानि अलमारी का मुंख उत्तर दिशा को हो। ऐसा करने से घर पर कभी भी धन का अभाव नहीं पड़ने की मान्यता है।

ऐसा कहा जाता है अलमारी के अलावा घर के अन्य कीमती सामना भी उत्तर दिशा में ही रखने चाहिए। इससे उन सामानों के चोरी या खराब होने की संभावना कम होना माना जाता है। कहते हैं कि नकद धन घर पर हमेशा उत्तर दिशा में रखी अलमारी में ही रखना चाहिए। कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार नकद धन को छोड़कर गहने व जवाहरात घर पर दक्षिण दिशा में रखे जाने चाहिए। हालांकि वास्तुशास्त्र में घर की उत्तर दिशा में मुंख की ही अलमारी और धन रखने की बात कही गई है।

Loving Newspoint? Download the app now