लाइव हिंदी खबर :-आपका अधिकतर समय अपने व्यक्तित्व को और भी बेहतर बनाने मे व्यतीत कर सकते है। छात्रो को अपनी शिक्षा के अनुरूप मे ही कोइ नौकरी मिलने की उम्मीद बन रही है। धर्म-कर्म और आध्यात्मिक गतिविधीयो मे आपकी रुचि हद से ज्यादा बढ़ सकती है। आज आपको धन से संबंधी कोइ नुकसान होने से आपको मानसिक तनाव होने की अशंका बन रही है। जिसके कारण आपके स्वभाव मे भी चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है। आपकी आज अधिकतर पूर्ण वाणी दूसरों को बहुत ज्यादा नाराज कर सकती है।
आज आप किसी प्रकार की यात्रा को स्थगित कर सकते है। क्यूंकी इन यात्रा से आपको थोड़ा सा भी लाभ नहीं होगा। आज आप कोइ नया काम शुरू करने की कोशिश करे। यही आपके लिए बेहतर हो सकता है। क्यूंकी आज या कल कोइ निर्णय गलत लेने की वजह से आपको नुकसान होना तय है तो उससे अच्छा है की आप एक और नया व्यापार शुरू कर ले। व्यापार मे जैसा काम आपका हल रहा है वैसा ही अभी चलने दे। और उसी पर ही ध्यान केंद्रित करे।
नौकरी करने वाले व्यक्तियों को काम की अधिकता के कारण तनाव हो सकता है। आर्थिक समस्या को लेकर पति-पत्नी के बीच कुछ तनाव हो सकता है। बेहतर होगा की आपस मे बैठ कर आप दोनों मे जो गलत फहमी है उसे दूर कर दे। अन्यथा ये तनाव आगे चलकर और भी ज्यादा बढ़ सकता है। आज आपके लिए भाग्यशाली रंग बादामी और भाग्यशाली रंग 5 अंक है। मानसिक तनाव की वजह से आपको शुगर या ब्लड प्रेशर आदि की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
मेडिटेशन अवश्य करे। आज तनाव ज्यादा बढ़ने से आप बिल्कुल अकेले रहने के लिए कही बहुत दूर जा सकते है। आज आपकी राशि के स्वामी सूर्य राशि का विराजमान हो सकता है। आपके आत्मविश्वास और आपके आत्मबल को अधिक बढ़ा सकता है।
भाग्यशाली राशियाँ है:- कर्क राशि , मेष राशि और मिथुन राशि।
You may also like
अलसी खाओ जवानी ज़िंदाबाद के नारे लगाओ: जी हाँ ये है इन 500 रोगों की मात्र एक दवाँ ⁃⁃
Jharkhand Weather Alert: Thunderstorms, Hailstorm and Strong Winds Forecast for Next Three Days
अमेरिकी टैरिफ पर सबसे बड़ी चिंता प्रधानमंत्री की चुप्पी, लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए बयान देंः पवन खेड़ा
मध्य प्रदेश में अगले महीने बदले जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष… शुरुआत देवास, सतना, उज्जैन, उमरिया से
श्रेयस अय्यर का देखने को मिला अलग अवतार, फैन्स को कैच प्रैक्टिस करवाते दिखे इस बार