लाइव हिंदी खबर :- आगरा में धर्मांतरण कराने के आरोप में अरेस्ट कथित पास्टर राजकुमार लालवानी हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाता था। राजकुमार लालवानी का स्टिंग करने वाले ने कहा कि वह हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से मना करता था और मूर्ति हटाने को कहता था। एक वीडियो में राजकुमार लालवानी कहता दिख रहा है कि अपने घर से देवी-देवताओं की मूर्ति हटाओ, तुम सब शैतानों की पूजा करते हो।
इस स्वर्ग का मालिक सिर्फ ईसा मसीह हैं, उनको जो मानेगा वही खुश रहेगा। इतना ही नहीं उसने महिलाओं से कहा तुम्हें फायदा चाहिए, तो बिछुए और मंगलसूत्र उतार दो, मांग में सिंदूर भी मत लगाओ।
पुलिस ने विगत 2 सितंबर को आगरा के शाहगंज स्थित एक दो मंजिला मकान में रेड की। जहां पर धर्मांतरण गैंग से जुड़े आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक 500 से ज्यादा लोगों को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए मजबूर करने वाले राजकुमार लालवानी को विदेशों से फंडिंग मिल रही थी। यह कार्रवाई पुलिस ने राजकुमार लालवानी के घर से 100 मीटर दूर रहने वाले घनश्याम हेमलानी की शिकायत पर की थी। राजकुमार ने घनश्याम हेमलानी की पत्नी के दिमाग में भी धर्मांतरण का बीज वो दिया था। इसके बाद उन्होंने इसका पर्दाफाश करने का निर्णय लिया।
You may also like
इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक ड्रग्स की 'क्वीन', अश्लील वीडियो ने खोला काला राज!
IPL: स्टेडियम में बैठकर मैच देखना पड़ेगा महंगा, टिकट के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
क्या बिहार यात्रा के बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच बनी राजनैतिक खाई, वीडियो में जाने 5 पॉइंट्स जो देते है इस बात की गवाही
ताजमहल` का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर
ENG vs SA ODI Record: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखिए ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड