लाइव हिंदी खबर :- अमेरिका में हरियाणा के युवक विकास ने मौत से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें वह रोते हुए अपनी पत्नी संगीता से वापस आने की गुहार लगा रहा था। वीडियो रिकॉर्ड करते हुए विकास कह रहा था कि यह दुनिया मुझे ताने मारती है, तू वापस आ जा संगीता, मुझे फांसी लगा दे, जहर दे दे लेकिन ऐसे छोड़कर मत जा। विगत 2 सितंबर को विकास की मौत हो गई थी, जिसके बाद 12 सितंबर को विकास के शव को अमेरिका से भारत लाया गया। इसके बाद कैथल स्थित पैतृक गांव कौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
विकास की बेटी को उसकी दादी मां को सौंप दिया गया है, 3 वर्ष पहले 80 लाख रुपए खर्च कर विकास अपनी पत्नी और बेटी के साथ अमेरिका गया था। विकास की मां ने पुत्रवधू संगीता और उसके बॉयफ्रेंड पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मां ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अमेरिका में इसको लेकर पंचायत भी हुई थी।
वीडियो रिकॉर्ड करते हुए विकास ने कहा कि यह तो बता दे क्यों बैठी है किसी के पास जाकर। इतना कोई रोता है, तो रहम कर लेते हैं। कम से कम बेटी से तो बात करवा दे मेरी। मुझे क्यों अपना दुश्मन बना लिया तूने। बेशक मेरे मुंह पर थप्पड़ मार ले, फांसी लटका दे, जहर दे दे, लेकिन वापस आ जा संगीता छोड़कर मत जा।
वीडियो में विकास ने आगे कहा कि मैं मर जाऊंगा संगीता। कितने दिन जी सकता हूं। बदनामी कर दी तूने। कितने दिन छिप के जी सकता हूं। सबको पता लग गया कि तू किसी और के पास चली गई है। कहां जाऊंगा अब मेरा कोई ठिकाना नहीं है। वापस आ जा संगीता। कुछ नहीं कहूंगा तुझे सारी उम्र। बस मेरा घर बसा दे।
युवक ने कहा कि मुझे लास्ट मौका दे दे संगीता। तू किसके साथ है, जहां भी है, कोई बात नहीं, हो गई गलती, तुझसे मैं कुछ नहीं कहता। लगता मैंने ही अमेरिका आकर गलती कर दी। यह दुनिया जालिम है, इज्जत से खेलती है यूज करती है, तुझे सब पता है वापस आ जा संगीता। विकास ने आगे कहा कि इस दुनिया का मुंह बंद कर दे संगीता कि मैं वापस आ गई मुझे कोई मुंह नहीं लगाता। मैं मर जाऊंगा संगीता। तू फिर भी तो आएगी।
विकास की मां कृष्ण देवी ने वीडियो में बताया कि उसका बेटा 3 साल पहले अपनी पत्नी संगीता और बेटी के साथ बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका गया हुआ था। उसने इसके लिए 80 लाख रुपए खर्च किए थे। शुरुआत में अमेरिका पहुंचने के बाद वह छोटे-मोटे काम किया करता था। कुछ दिन बाद विकास ने एक होटल में काम करना शुरू कर दिया था।
मैंने आगे बताया कि होटल में काम करते हैं वक्त विकास की मुलाकात हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी हल्का क्षेत्र के गांव फतेहपुर के सोनू और राहडा के गांव गुरमीत से मुलाकात हुई। हरियाणा के होने की वजह से ही दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई इसके बाद घर पर आना जाना शुरू हो गया। मां ने बताया कि सोनू बेटे विकास की पत्नी को अपनी बहन मानता था। उससे राखी भी बंधवाता था।
विकास की मां के अनुसार उसकी पत्नी एक साल तक सामान्य जीवन जीती रही, करीब डेढ़ साल पहले एक दिन विकास होटल गया हुआ था। पीछे से सोनू और गुरमीत मिलकर विकास की पत्नी और उसकी बेटी को साथ में लेकर फरार हो गए जब बेटा काम से लौटा, तो पता चला की पत्नी और बेटी सोनू के पास हैं और वह वही रहना चाहते हैं। पूछने पर पता चला कि पत्नी का सोनू के साथ अफेयर चल रहा था। उसने राखी बांधने की बात बताई तो धमकी दी कि अब वह उनकी जिंदगी में दखल न दें।
विकास की मां ने बताया कि विकास की पत्नी और बेटी के चले जाने के बाद विकास काफी परेशान रहने लगा। पुलिस के पास गया बेटी को अपने पास लाने के लिए कोर्ट गया। जब ज्यादा परेशान हुआ, तो उसने मुझे अमेरिका बुलवाया मुझे अमेरिका बुलवाने के लिए उसने 17 लाख रुपए खर्च किए। जब मां अमेरिका पहुंची, तो उसने भी बेटे की पत्नी से बात की, लेकिन वह वापस लौटने को राजी न हुई।
You may also like
'वंतारा रेस्क्यू रेंजर्स' कार्यक्रम की वापसी, बच्चों को सिखाएगा वन्यजीव संरक्षण का पाठ
सर्वपितृ अमावस्या 2025: पितरों को विदाई देने की विधि और महत्व
राजस्थान साहित्य अकादमी में आयोजित सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा
आधुनिक भारत के आध्यात्मिक शिल्पी वेदमूर्ति श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री मंत्र से युग परिवर्तन का दिया संदेश
एशिया कप : लड़कर हारी ओमान, 21 रन से जीती भारतीय टीम