जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के खिलाफ शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस विधेयक को संसद के दोनों सदनों ने पारित कर दिया है।
वक्फ (संशोधन) विधेयक बृहस्पतिवार को लोकसभा और शुक्रवार तड़के राज्यसभा में पारित हो गया। इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार करना, विरासत स्थलों की सुरक्षा करना और वक्फ बोर्डों और स्थानीय अधिकारियों के बीच समन्वय बढ़ाना है।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और अन्य छात्र समूहों के नेतृत्व में यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय के गेट नंबर सात के पास हुआ।
एक बयान में, आइसा ने विधेयक को "असंवैधानिक और सांप्रदायिक" करार देते हुए इसकी निंदा की तथा छात्र असंतोष को दबाने के प्रयास के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की आलोचना की।
बयान के मुताबिक, “तानाशाही का परिचय देते हुए जामिया प्रशासन ने परिसर को बंद कर दिया, सभी गेट बंद कर दिए और छात्रों को अंदर आने और बाहर निकलने से रोक दिया गया। जब छात्रों ने इस दमनकारी कदम पर सवाल उठाया और गेट पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए, तो प्रशासन को दबाव में झुकना पड़ा और गेट खोलना पड़ा।”
विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विधेयक के खिलाफ भाषण दिए और सरकार पर वक्फ संपत्तियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। विरोध के तौर पर उन्होंने विधेयक की प्रतियां जलाईं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि परिसर अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को लगातार सीटी बजाने का निर्देश देकर उनके प्रदर्शन को बाधित करने की कोशिश की, जिसे उन्होंने "छात्रों की आवाज दबाने की हताश कोशिश" करार दिया।
आइसा के बयान में कहा गया है, "सांप्रदायिक और असंवैधानिक विधेयक के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी - पहले से कहीं ज़्यादा ज़ोरदार तरीके से तथा मज़बूत और एकजुट होकर।"
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पुलिस तैनात की गई थी, हालांकि हिंसा की कोई घटना नहीं हुई।
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
मुठभेड़ : गोली लगने के बाद गौतस्कर गिरफ्तार, 50 गौवंश बरामद
Video: मुस्लिम महिला का हलाला को लेकर छलका दर्द, ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बनना पड़ा ◦◦ ◦◦◦
जानिए बेसन का चीला बनाने की सरल विधि के बारे में, आप अभी
RRB ALP Recruitment 2025: Applications for 9,900 Assistant Loco Pilot Posts Now Begin April 12 — Check Eligibility, Process, and Exam Pattern
राजस्थान के 20 जिलों में आज आंधी बारिश का अलर्ट, वीडियो में देखें भरतपुर-अलवर में हुई हल्की बरसात