यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब 20 ग्रामीणों को लेकर जा रही नाव नौव्वापुर घाट पर शारदा नदी में अधूरे पड़े पुल के पिलर से टकरा गई। टक्कर लगते ही नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई।
ग्रामीणों ने की बचाव की कोशिशहादसा होते ही नाव पर सवार लोग नदी के तेज बहाव में बहने लगे। कई ग्रामीण तैरकर किनारे तक पहुंच गए, जबकि दूसरी ओर खड़े लोग भी घबराकर नदी में कूद पड़े और रस्सियों की मदद से कई लोगों को बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों की तत्परता से अधिकांश सवारों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक पिता-पुत्री तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए।
UP: लखीमपुर खीरी में पैसे न मिलने पर अस्पताल ने रोकी डिलीवरी, नवजात की मौत, झोले में शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा पिता पुलिस-प्रशासन और NDRF मौके परघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी, एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। लापता पिता-पुत्री की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं।
शारदा नदी उफान पर
ग्रामीणों के मुताबिक हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ था। शारदा नदी इस समय उफान पर है, जिससे बहाव और तेज हो गया है। इसी कारण लापता पिता-पुत्री को अब तक नहीं खोजा जा सका है। घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव के लोग भी गमगीन हैं।
You may also like
खरगे ने उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की जीत का दावा किया
कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी 2028 का चुनाव : सचिन पायलट
Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च – जानें डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी की पूरी जानकारी
Apple Awe Dropping Event: एप्पल का 'ऑ ड्रॉपिंग' इवेंट आज, आईफोन 17 के साथ कई और प्रोडक्ट पेश कर सकती है कंपनी
GST Effect on Education: राजस्थान में कॉपी-पेंसिल सस्ती हुई पर कागज महंगा, छात्रों और पेरेंट्स की बढ़ी टेंशन