राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) प्रमुख शरद पवार ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग का बुधवार को समर्थन किया और कहा कि इससे यह संदेश जाएगा कि देश एकजुट है।
महाराष्ट्र के ठाणे में एक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने कश्मीर घाटी में पर्यटकों के खूनी नरसंहार को देश पर हमला बताया।
पवार ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है। सभी दल और संसद एकजुट हैं। (पहलगाम पर) एक विशेष सत्र दुनिया को एकजुटता का संदेश देने के लिए सार्थक होगा।’’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा करने तथा सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटन शहर पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
पीटीआई के इनपुट के साथ
You may also like
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत को धमकी, कहा- पानी रोकने के लिए ढांचा बनाया तो हमला मानेंगे
Severe Storm Alert in Chhattisgarh Until May 6: 500 Acres of Fruit Crops Destroyed, ₹70–80 Lakh Loss Estimated
आज का सोना-चांदी का भाव: सोने की कीमतों में फिर गिरावट, चांदी की कीमतों में भी नरमी! आपके शहर में कीमतें क्या हैं?
ऋतिक रोशन को सुजैन खान को चुकानी पड़ी थी 380 करोड़ की एलिमनी! मामला सुलझाने में लगा दी थी जिंदगीभर की कमाई 〥
चंडीगढ़ में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम, सीएम सैनी संग शामिल हुए हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल