मकर साप्ताहिक राशिफल 10 से 16 फरवरी 2025 : मकर राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह पराक्रम में वृद्धि कराने वाला साबित होगा। इस सप्ताह आपकी कमाई भी पहले से काफी अच्छी रहेगी। साथ ही कमाई के भी नई स्रोत बनेंगे। इस राशि के जो लोग राजनीति से जुड़े हैं उनके लिए समय बेहद लाभकारी रहने वाला है। मानसिक शक्ति के विस्तार से जीवन में नए रंग बिखरते नज़र आएंगे। मकर राशि के लिए इस हफ्ते के आगाज पर आंतरिक गुणों से आपके नाम का झंडा बुलंद होगा। हालांकि, आपको सलाह है कि अपने स्वभाव को थोड़ा विनम्र रखें और स्वभाव में कठोरता से बचें। वरना कई ज़रूरी संबंधों पर टेढ़ा असर पड़ेगा। हर काम को धैर्य और मेहनत के साथ करने से कामयाबी मिलेगी।अल्प प्रयासों से लाभ तो होगा पर आर्थिक क्षति का योग भी निर्मित हो रहा है। इसलिए थोड़ा सतर्क रहें।हफ़्ते के मध्य में ग्रहयोग दांपत्य जीवन पर वक्र दृष्टि डाल रहे हैं। फलस्वरूप चैन और बेचैनी दोनों से आपका दामन भरा रहेगा। बौद्धिक सबलता से आनंद प्राप्त होगा। छल-कपट से मुश्किलें बढ़ेंगी। शिक्षा व करियर की चिंता इस समय बेमतलब सर घुमाएगी। जो बातें अभी ग़ैर ज़रूरी हैं, वो भी सताएगी। आलस्य के कारण अध्ययन से मन उचाट होगा। सप्ताह के अंत में अनेकानेक शुभ संकेतों का प्राकट्य होगा। जीवन साथी के प्रति नकारात्मक विचारों से दूर रहें। कुछ नया करने की इच्छा होगी।शिक्षा के प्रति चिंता और चिंतन दोनों होंगे। सुने ज़्यादा, भाषण कम दें। दूसरों से अपेक्षाएं निराश करेंगी। जीवनसाथी का अप्रतिम सहयोग मिलेगा। अंतर्द्वंद में विस्तार होगा। धीरज रखने से हित सधेंगे। शुभ रंग- पीला शुभ अंक- 2
You may also like
Video viral: घर में ही प्रेमिका के साथ ऐसा कर रहा था लड़का, देख लिया मां ने, फिर...
कोचिंग सेंटर में प्यार! फिर लिव इन में लिये खूब मजे, अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
डेविड वार्नर एमएलसी 2025 में सिएटल ऑर्कास के लिए खेलते नजर आएंगे
350 रुपए लूटने के लिए 60 बार चाकू से गोदकर मार डाला, लाश पर नाचा भी; दिल्ली में 16 साल का ऐसा हत्यारा ⑅
गुड़िया, सिंदूर और नींबू…शख्स ने किया ऑफिस के बाहर भयानक काला जादू, सीसीटीवी देख चकराया कर्मचारियों का सिर ⑅