Next Story
Newszop

किसान का बेटा UPSC एग्जाम पास करने के बाद एक करोड़ रुपये से महंगी लैंड रोवर डिफेंडर से आया गांव, लोगों ने लुटाया प्यार

Send Push
Sukhram Bhunkar Land Rover Defender Video: किसी की स्टूडेंट के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करना किसी बेहद खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा है, जिसके लिए मेहनत के साथ-साथ किस्मत की जरूरत भी होती है। हर साल सैकड़ों स्टूडेंट यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम पास कर आईएफएस, आईएएस, आईपीएस और आईआरएस समेत अन्य पदों के लिए खुद को स्थापित करते हैं। इस साल राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक किसान के बेटे सुखराम भुनकर ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में 448वीं रैंक हासिल की और उन्हें आईपीएस तो आराम से मिल सकता है। कुछ लोगों ने सराहा, तो कुछ ने किया ट्रोलअब तक जो आपने पढ़ा, कहानी उससे आगे है। जी हां, सुखराम भुनकर ने यूपीएससी एग्जाम पास कर ली, वो तो खबर है ही, एक और खबर जो इन दिनों सुर्खियों में आई, वो ये थी कि जब वह सफल होकर गांव पहुंचे तो वो जिस कार से आए थे, वह लैंड रोवर डिफेंडर थी। इसके बाद तो जैसे हंगामा मच गया। कुछ लोगों ने जहां सुखराम को पलकों पर बिठाया और भूल गए कि वह एक करोड़ रुपये से महंगी लग्जरी एसयूवी से आए हैं। वहीं, कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे कि सिविल सर्वेंट अगर इस तरह लग्जरी कारों की नुमाइश करने लगे तो फिर आम जनता का क्या होगा। image काफिले में डिफेंडर से लेकर पोर्शा तक दरअसल, सुखराम जिस लैंड रोवर डिफेंडर से थे, वो उनके दोस्त या करीबियों में से किसी की है और यह शान की बात होती है कि जब आपके गांव या जिले से कोई लड़का आईएएस, आईपीएस या किसी और बड़े पद पर विराजमान होता है तो लोग खुशियां मनाने हैं और फिर सम्मानित करने वास्ते कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उल्लेखनीय है कि सुखराम का काफिला जब गांव पहुंचा तो उसमें लैंड रोवर डिफेंडर के साथ पोर्शा कंपनी की भी लग्जरी एसयूवी थी। सुखराम के गांव वालों ने उनपर इतना प्यार लुटाया कि आप भी वीडियो देखकर खुश हो जाएंगे। कीमत और खासियतअब आपको लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इस पावरफुल एसयूवी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 1.05 करोड़ रुपये से शुरू होकर 2.79 करोड़ रुपये तक जाती है। इस एसयूवी में 1997 सीसी से लेकर 5000 सीसी तक का इंजन दिया गया है, जो कि 296 बीएचपी से लेकर 626 बीएचपी तक की पावर और 400 न्यूटन मीटर से लेकर 750 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन वाली डिफेंडर की टॉप स्पीड 191 kmph है। मस्कुलर लुक वाली इस एसयूवी के फीचर्स भी काफी शानदार हैं।
Loving Newspoint? Download the app now