Next Story
Newszop

डिजायर का बजा डंका, अर्टिगा और ब्रेजा की भी धुआंधार बिक्री, अप्रैल में मारुति कारों की सेल्स चार्ट देखें

Send Push
Maruti Suzuki Model Wise Sales Report Of April 2025: मारुति सुजुकी की कारों की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इसकी सबसे वजह ये है कि एक तो इसकी कारें किफायती होती हैं, साथ ही अच्छी माइलेज और रिसेल वैल्यू होने की वजह से भी लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं। भारत में वैसे भी 10 लाख रुपये तक की कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और मारुति सुजुकी ने हैचबैक और सेडान से लेकर एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में इतनी गाड़ियां लोगों के सामने रख दी है कि लोग अपनी बजट रेंज में मारुति को ही कंसिडर कर लेते हैं।

अब आपको बीते अप्रैल की सेल्स रिपोर्ट बताएं तो मारुति सुजुकी की कुल 17 कारें भारत में बिकती हैं। पिछले महीने मारुति की डिजायर सेडान की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इसके बाद ब्रेजा, अर्टिगा, स्विफ्ट और फ्रॉन्क्स जैसी गाड़ियों ने टॉप 5 में जगह बनाई। टॉप 5 में रहीं गाड़ियों की 14 हजार से लेकर 17 हजार यूनिट तक बिकी। मारुति की 5 सबसे कम बिकने वाली कारों में सिलेरियो, एस-प्रेसो, जिम्नी, सिआज और इनविक्टो जैसी गाड़ियां रहीं। अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिरकार मारुति की किन-किन कारों की कितनी यूनिट बिकी, तो चलिए इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
1. मारुति सुजुकी डिजायर image

बीते अप्रैल महीने में मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर कार डिजायर सेडान थी, जिसे 16,996 ग्राहकों ने खरीदा। नई जेनरेशन डिजायर अपने अच्छे लुक-फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग की वजह से ग्राहकों को दीवाना बना रही है।


2. मारुति सुजुकी ब्रेजा image

मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा बीते अप्रैल में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। ब्रेजा को पिछले महीने 16,971 ग्राहकों ने खरीदा।


3. मारुति सुजुकी अर्टिगा image

कॉम्पैक्ट 7 सीटर एमपीवी बीते अप्रैल में मारुति सुजुकी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसे 15,780 ग्राहकों ने खरीदा।


4. मारुति सुजुकी स्विफ्ट image

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट भी भारत में खूब बिक रही है। बीते अप्रैल में इस प्रीमियम हैचबैक को 14,592 ग्राहक मिले और यह संख्या इस सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले काफी ज्यादा है।


5. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स image

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स ने हाल के महीनों में ग्राहकों पर जादू किया है और बीते अप्रैल में भी इसकी 14,345 यूनिट बिकी है। फ्रॉन्क्स अपने स्पोर्टी लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस से ग्राहकों की पसंद बनती जा रही है।


6. मारुति सुजुकी वैगन आर image

मारुति सुजुकी की फैमिली कार वैगनआर को बीते अप्रैल में 13,413 ग्राहकों ने खरीदा और यह संख्या भले और महीनों के लिहाज से कम हो, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी को साबित करता है।


7. मारुति सुजुकी बलेनो image

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो की बीते अप्रैल में 13,180 यूनिट बिकी है। बलेनो अपने सेगमेंट में हर महीने कंसिस्टेंट है।


8. मारुति सुजुकी ईको image

मारुति सुजुकी की पॉपुलर वैन ईको को बीते अप्रैल में 11438 ग्राहक मिले। ईको हर महीने कंपनी की टॉप 10 कारों में रहती है और इसकी 11-12 हजार यूनिट जरूर बिकती है।


9. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा image

मारुति सुजुकी की मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा की धूम मची हुई है। बीते अप्रैल में इस एसयूवी की 7154 यूनिट बिकी है।


10. मारुति सुजुकी ऑल्टो image

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 को बीते अप्रैल में 5606 ग्राहक मिले और यह कार टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही।

Loving Newspoint? Download the app now