Next Story
Newszop

ऑटोमैटिक कार चाहिए और बजट है 10 लाख रुपये के अंदर तो ये रहे 5 धांसू विकल्प, सिटी में आएगा मजा

Send Push
Top 5 Affordable Automatic SUV Of India: भारतीय बाजार में ऑटोमैटिक कारों की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिल रही है और खास तौर पर लोग ऑटोमैटिक ट्रांममिशन से लैस एसयूवी ढूंढ़ रहे हैं। अब चूंकि मार्केट में ज्यादातर एसयूवी बिक रही हैं तो आपके दिमाग में आता होगा कि 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में कौन-कौन सी ऑटोमैटिक एसयूवी फिलहाल उपलब्ध है और इनका ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी अच्छा है।

आज हम आपको 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज की 5 ऐसी एसयूवी की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी ना सिर्फ अच्छी बिक्री होती है, बल्कि ये चलाने में भी अच्छी हैं। आप इन एसयूवी को सिटी ट्रैफिक में तो आसानी से चला ही सकते हैं, साथ ही यह हाइवे पर भी अच्छा परफॉर्म करती हैं। किफायती ऑटोमैटिक एसयूवी में टाटा मोटर्स की पंच और नेक्सॉन जैसी गाड़ियों के अलावा हुंडई की एक्सटर, मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स और टोयोटा की अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी एसयूवी हैं। अब एक-एक करके बताते हैं कि इनके कौन से वेरिएंट आपको 10 लाख रुपये के अंदर मिल जाएंगे।
टाटा नेक्सॉन image

टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर एसयूवी नेक्सॉन (Tata Nexon) के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.60 लाख रुपये से शुरू होती है। आप नेक्सॉन का स्मार्ट प्लस (Nexon Smart+ AMT) वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं, जो कि पेट्रोल इंजन के साथ है। टाटा नेक्सॉन के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की इंडियन मार्केट में अच्छी बिक्री होती है और यह कॉम्पैक्ट एसयूवी लुक और फीचर्स के मामले में भी अच्छी है।


मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स image

मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) एसयूवी इन दिनों खूब बिक रही है और जो लोग इसका ऑटोमैटिक मॉडल खरीदना चाहते हैं और बजट 10 लाख रुपये तक है तो वो इसका डेल्टा (Delta AMT), डेल्टा प्लस (Delta+ AMT) और डेल्टा प्लस ऑप्शनल (Delta+ Opt AMT) वेरिएंट खरीद सकते हैं। इनकी एक्स शोरूम कीमतें 8.90 लाख रुपये से शुरू होकर 9.46 लाख रुपये तक जाती है।


टाटा पंच image

टाटा पंच (Tata Punch) देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक एसयूवी कारों में से एक है, जिनकी बंपर बिक्री होती है। आपको 10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस के अंदर पंच का एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, एडवेंचर एस, एडवेंचर प्लस एस, अकॉम्प्लिश्ड प्लस, अकॉम्प्लिश्ड प्लस एस और क्रिएटिव प्लस जैसे वेरिएंट मिल जाएंगे और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 7.77 लाख रुपये से लेकर 9.72 लाख रुपये तक है।


हुंडई एक्सटर image

हुंडई मोटर इंडिया की सबसे किफायती एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 8.39 लाख रुपये से शुरू होती है और आप 9.62 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम प्राइस के अंदर ई स्मार्ट (E Smart), एस (S), एस प्लस (S+), एसएक्स स्मार्ट (SX Smart), एसएक्स (SX), एसएक्स नाइट (SX Knight), एसएक्स टेक (SX Tech) और एसएक्स ऑप्शनल (SX Opt) जैसे वेरिएंट खरीद सकते हैं।


टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर image

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की किफायती एसयूवी अर्बन क्रूजर टाइजर (Toyota Urban Cruiser Taisor) के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 8.90 लाख रुपये से शुरू होती है। आप 10 लाख रुपये के अंदर डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस ऑप्शनल जैसे 3 वेरिएंट खरीद सकते हैं और इनमें Delta+(O) की एक्स शोरूम प्राइस 9.46 लाख रुपये है।

Loving Newspoint? Download the app now