Maruti Hatchback Cars Sale In India: भारतीय बाजार में बीते एक साल से छोटी कारों की बिक्री लगातार गिर रही है और यह सिलसिला बीते अगस्त महीने में भी बरकरार रखा, जिससे माारुति सुजुकी जैसी कंपनी सबसे परेशान रही। आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉप 10 हैचबैक कारों में मारुति के कुल 5 मॉडल रहे इनमें बलेनो को छोड़ बाकी वैगनआर, स्विफ्ट, ऑल्टो के10 और इग्निस की बिक्री में सालाना तौर पर अच्छी-खासी गिरावट देखी गई। बलेनो की बिक्री स्थिर रही और यह नुकसान में नहीं रही। हालांकि, अब छोटी कारों पर जीएसटी रेट कम होने के बाद हालात में तेजी से सुधार देखने को मिल सकते हैं और छोटी कारों की बिक्री रफ्तार पकड़ सकती है। आइए, आपको एक-एक करके मारुति की हैचबैक कारों की बिक्री के आंकड़े बताते हैं।
मारुति सुजुकी वैगनआरमारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग फैमिली कार वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) बीते अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही और इसे 14,552 ग्राहकों ने खरीदा। वैगनआर की बिक्री में सालाना तौर पर 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि अगस्त 2024 में इसकी 16,450 यूनिट बिकी थी।
मारुति सुजुकी बलेनोमारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) की बीते अगस्त में 12,549 यूनिट बिकी और यह एक साल पहले अगस्त में बिकी 12,485 यूनिट के मुकाबले एक पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है। बलेनो के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की हर महीने अच्छी बिक्री होती है। बलेनो पिछले महीने दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही।
मारुति सुजुकी स्विफ्टमारुति सुजुकी की हॉट हैचबैक स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की बिक्री बीते अगस्त में सालाना तौर पर 4 फीसदी घट गई और कुल 12,385 ग्राहकों ने खरीदा। स्विफ्ट की पिछले साल अगस्त में 12,844 यूनिट बिकी थी। बिक्री में गिरावट के बावजूद स्विफ्ट तीसरी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार रही।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) की बीते अगस्त में 5,520 यूनिट बिकी और यह सालाना तौर पर 35 फीसदी की गिरावट के साथ है। ऑल्टो के10 को पिछले साल अगस्त में 8,546 ग्राहकों ने खरीदा था। टॉप 10 हैचबैक कारों की लिस्ट में ऑल्टो चौथे स्थान पर रही।
मारुति सुजुकी इग्निसमारुति सुजुकी की नेक्शा डीलरशिप पर बिकने वाली एंट्री लेवल हैचबैक कार इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) की बीते अगस्त में 2,097 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा 15 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है। एक साल पहले अगस्त में इग्निस की 2,464 यूनिट बिकी थी। इग्निस टॉप 10 हैचबैक कारों की लिस्ट में आखिरी पायदान पर रही।
मारुति सुजुकी वैगनआरमारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग फैमिली कार वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) बीते अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही और इसे 14,552 ग्राहकों ने खरीदा। वैगनआर की बिक्री में सालाना तौर पर 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, क्योंकि अगस्त 2024 में इसकी 16,450 यूनिट बिकी थी।
मारुति सुजुकी बलेनोमारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) की बीते अगस्त में 12,549 यूनिट बिकी और यह एक साल पहले अगस्त में बिकी 12,485 यूनिट के मुकाबले एक पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है। बलेनो के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की हर महीने अच्छी बिक्री होती है। बलेनो पिछले महीने दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही।
मारुति सुजुकी स्विफ्टमारुति सुजुकी की हॉट हैचबैक स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की बिक्री बीते अगस्त में सालाना तौर पर 4 फीसदी घट गई और कुल 12,385 ग्राहकों ने खरीदा। स्विफ्ट की पिछले साल अगस्त में 12,844 यूनिट बिकी थी। बिक्री में गिरावट के बावजूद स्विफ्ट तीसरी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार रही।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) की बीते अगस्त में 5,520 यूनिट बिकी और यह सालाना तौर पर 35 फीसदी की गिरावट के साथ है। ऑल्टो के10 को पिछले साल अगस्त में 8,546 ग्राहकों ने खरीदा था। टॉप 10 हैचबैक कारों की लिस्ट में ऑल्टो चौथे स्थान पर रही।
मारुति सुजुकी इग्निसमारुति सुजुकी की नेक्शा डीलरशिप पर बिकने वाली एंट्री लेवल हैचबैक कार इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) की बीते अगस्त में 2,097 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा 15 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है। एक साल पहले अगस्त में इग्निस की 2,464 यूनिट बिकी थी। इग्निस टॉप 10 हैचबैक कारों की लिस्ट में आखिरी पायदान पर रही।
You may also like
Pawan Kalyan की फिल्म OG ने की शानदार शुरुआत, 66 करोड़ की प्री-बुकिंग
रामायण के ऐतिहासिक प्रमाण: क्या भगवान राम और रावण का अस्तित्व सच में था?
एक महीने शराब छोड़ने के फायदे: स्वास्थ्य पर प्रभाव और जीवनशैली में बदलाव
मप्र के ग्वालियर में दो विधवा महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
PAK vs SL: जिसका भारत ने किया था बुरा हाल, उसे बताया मैच विनर... पाकिस्तान की जीत के बाद सलमान आगा की बातें तो सुन लीजिए