अगली ख़बर
Newszop

TVS Jupiter खरीदने से पहले जान लें फाइनेंस डिटेल, 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट पर इतनी बनेगी EMI

Send Push
अगर आप नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो TVS Jupiter बहुत अच्छा ऑप्शन है। ऑफिस आने-जाने से लेकर रोजमर्रा के काम निपटाने तक और भारी वजन उठाने से लेकर लंबी दूरी तक के सफर के लिए, यह स्कूटर आपकी सभी तरह की जरूरतों को पूरा कर सकता है। यह बेहतर माइलेज देता है और मेंटेनेंस भी कम मांगता है, जिससे इसे चलाने में कम खर्च आता है। साथ ही यह चलाने में मजेदार और काफी कंफर्टेबल स्कूटर माना जाता है, जिसके वजह से इसे काफी पसंद भी किया जाता है और इसकी खूब बिक्री भी होती है। आज हम आपको इसकी फाइनेंस डिटेल बताएंगे, ताकि आप यह जान सकें कि 20 हजार की डाउन पेमेंट करके इस स्कूटर को खरीदने पर हर महीने कितनी EMI बनेगी।





स्कूटर की खासियतें...टीवीएस जूपिटर देशभर में खूब पसंद किया जाता है। यह कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में से एक है। इसकी खासियतें इसे हर तरह के आयु वर्ग के लोगों के लिए पर्याप्त स्कूटर बनाती हैं। नौजवानों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इसे चलाना पसंद करते हैं। इसमें 113.3 cc का इंजन लगा है जो 8.02 PS की पावर और 9.2 Nm का टॉर्क देता है। एक लीटर पेट्रोल में यह स्कूटर 48 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है। इसमें एलईडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और टैकोमीटर के साथ-साथ 33 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज दी गई है। साथ ही जूपिटर 82 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है।





कितनी है कीमत?टीवीएस जूपिटर कुल पांच वेरिएंट में आता है। कीमत की बात करें इसका एक्स-शोरूम प्राइस 73,900 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 86,400 रुपये तक जाता है। हम आपको जूपिटर के बेस वेरिएंट की फाइनेंस डिटेल के बारे में जानकारी देंगे, जो ड्रम नाम से आता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73,900 रुपये है। इसके बाद इस कीमत में 7,390 रुपये रोड टैक्स (RTO) और फिर 6,490 इंश्योरेंस के लिए जोड़े जाएंगे। इसके बाद 2,851 रुपये अन्य खर्चों के लिए जोड़े जाएंगे। सभी खर्चों को मिलाने के बाद इसकी ऑन-रोड कीमत 90,631 रुपये हो जाएगी।





कितनी बनेगी मासिक किस्त?अब अगर आप इस स्कूटर को 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो बाकी के बचे हुए 70,631 रुपये का आपको बैंक से लोन कराना होगा। बैंक से अगर 4 साल के लिए फाइनेंस कराया जाता है और ब्याज की दर 10 प्रतिशत है तो आप किस्त को कैलकुलेट कर सकते हैं। हर महीने आपकी 1,791 रुपये की किस्त बनेगी। 4 साल तक हर महीने इतनी किस्त चुकाने पर आप 15,355 रुपये बैंक को सिर्फ ब्याज के तौर पर देंगे और आपके स्कूटर की कुल कीमत 1,05,986 रुपये हो जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें