Education
Next Story
Newszop

Indian Students in US: डोनाल्ड ट्रंप की सरकार से चिंतित भारतीय छात्र, US दूतावास ने दी 'अनमोल' सलाह

Send Push
Donald Trump on Indian Students: अमेरिका के नए राष्ट्रपति का नाम फाइनल हो चुका है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप देश की कमान संभालने वाले हैं। उन्हें अगले साल 20 जनवरी को शपथ दिलवाई जाएगी, जिसके बाद आधिकारिक तौर पर उनकी सरकार का गठन हो जाएगा। हालांकि, ट्रंप की वापसी के बाद से ही भारतीयों समेत विदेशी छात्रों के मन में अपने भविष्य को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं। छात्रों को लग रहा है कि ट्रंप सरकार इमिग्रेशन पॉलिसी कड़ा करेगी। वहीं, अमेरिकी दूतावास की एजुकेशन एंड कल्चरल अटैशे (राजनयिक) एडेल गिलेन ने स्टूडेंट वीजा और ऑप्शन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) को लेकर चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है। नई सरकार बनने के बाद से ही छात्र इसे लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं। उनकी तरफ से छात्रों को एक अनमोल सलाह दी गई है, जो ऐसे वक्त में सामने आई है, जब अमेरिका के ओपन डोर्स रिपोर्ट (ODR) जारी होनी है। इसमें अमेरिकी यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों की बढ़ती संख्या और उनके प्रभुत्व के बारे में मालूम चलेगा। क्या ट्रंप के आने से भारतीय छात्र होंगे प्रभावित?टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एडेल गिलेन से सवाल किया गया कि डोनाल्ड ट्रंप की जात के बाद वीजा पॉलिसी पर बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। भारतीय छात्र शॉर्ट स्टूडेंट वीजा और कोर्स पूरा होने के बाद OPT में बदलाव की अटकलों को लेकर चिंतित हैं। क्या इसका असर भारतीय छात्रों के एडमिशन प्रोसेस पर पड़ेगा? गिलेन ने इसके जवाब में कहा, "हम भविष्य की नीतियों को लेकर कोई अनुमान नहीं लगा सकते हैं। अभी तक वीजा एप्लिकेशन और एडमिशन प्रोसेस पहले जैसा ही रहने वाला है।" भारतीयों के बीच बढ़ी स्टूडेंट वीजा की डिमांडएडेल गिलेन ने बताया कि छात्र हमारी प्राथमिकता हैं और भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका हायर एजुकेशन का नंबर वन डेस्टिनेशन है। इस वजह से पिछले तीन साल में स्टूडेंट वीजा की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने 2018, 2019 और 2020 को मिलाकर अधिक वीजा जारी किए थे। दुनिया में टॉप चार स्टूडेंट वीजा प्रोसेसिंग पोस्ट भारत में ही थे। 2024 भी स्टूडेंट वीजा के लिए बड़ा साल रहने वाला है। अमेरिकी दूतावास की अधिकारी ने बताया कि भारत में मौजूद काउंसलर टीम बिल्कुल भी आराम नहीं कर रही है और हम वीजा सर्विस में सुधार करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमने रिमोट प्रोसेसिंग के अपने इस्तेमाल का विस्तार किया है। वीजा रिन्यू करवाने वाले आवेदकों को कुछ ही दिनों में अप्वाइंटमेंट मिल जा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now