CA Toppers, ICAI CA Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) का सीए सितंबर 2025 एग्जाम क्रैक करके 11000 से ज्यादा कैंडिडेंट्स चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं। धामनोद के मुकुंद आगीवाल ने सीए फाइनल परीक्षा में 500 अंक (83.33 प्रतिशत) प्राप्त कर टॉप किया है।
कहां चेक करें सीए रिजल्ट?जो उम्मीदवार सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन एग्जाम में बैठे थे, वे आईसीएआई सीए की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
CA Final Toppers List: मुकुंद आगीवाल बने टॉपर
सीए फाइनल ओवरऑल पास प्रतिशतदेश भर के 458 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 81,852 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। ग्रुप-1 में 51,955 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,811 पास (24.66%)। ग्रुप-2 में 32,273 उम्मीदवार शामिल हुए और 8,151 पास (25.26%) हुए। दोनों ग्रुपों के 16,800 उम्मीदवारों में से 2,727 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए यानी फाइनल का ओवरऑल पास प्रतिशत 16.23 रहा।
CA Inter Toppers List: सीए इंटर में जयपुर की नेहा बनीं टॉपर
CA Inter Pass Percentage: 10.06A% हुए पाससीए इंटर ग्रुप-1 में 93,074 उम्मीदवारों और ग्रुप-2 में 69,768 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। ग्रुप 1 में 8,780 उम्मीदवार पास हुए, जिसका पास प्रतिशत 9.43 रहा। वहीं ग्रुप-2 में 18,938 उम्मीदवार पास हुए और पास प्रतिशत 27.14 रहा है। दोनों ग्रुपों के लिए उपस्थित हुए 36,398 उम्मीदवारों में से 3,663 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए। सीए इंटर का ओवरऑल पास प्रतिशत 10.06A% रहा है।
CA Foundation Toppers List: फाउंडेशन में एल राजलक्ष्मी ने किया टॉप
CA Foundation एग्जाम में कितने स्टूडेंट्स पास हुए?सीए फाउंडेशन सितंबर 2025 परीक्षा में कुल 98,827 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 14,609 पास हुए, ओवरऑल पास प्रतिशत 14.78 प्रतिशत रहा। सीए एग्जाम देने वाले 51,120 पुरुषों में से 8,046 (15.74%) पास हुए हैं। वहीं, 47,707 महिला उम्मीदवारों में से 6,563 (13.76%) पास हुई हैं। स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, टॉपर्स की सूची देख सकते हैं और अपने मार्क्स की ऑनलाइन पुष्टि कर सकते हैं। सितंबर सत्र में 2.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।
कहां चेक करें सीए रिजल्ट?जो उम्मीदवार सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन एग्जाम में बैठे थे, वे आईसीएआई सीए की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
CA Final Toppers List: मुकुंद आगीवाल बने टॉपर
#ICAI CA Final September 2025 Toppers.#CAResults pic.twitter.com/22SRs8eEA4
— Atul Modani (@atulmodani) November 3, 2025
सीए फाइनल ओवरऑल पास प्रतिशतदेश भर के 458 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 81,852 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। ग्रुप-1 में 51,955 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,811 पास (24.66%)। ग्रुप-2 में 32,273 उम्मीदवार शामिल हुए और 8,151 पास (25.26%) हुए। दोनों ग्रुपों के 16,800 उम्मीदवारों में से 2,727 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए यानी फाइनल का ओवरऑल पास प्रतिशत 16.23 रहा।
CA Inter Toppers List: सीए इंटर में जयपुर की नेहा बनीं टॉपर
#ICAI declares results for CA Foundation, Intermediate & Final exams.
— Atul Modani (@atulmodani) November 3, 2025
Congratulations to all who’ve cleared, and best luck to those preparing for the next attempt.
Foundation seems low results, Inter medium and Final very good result as happened in earlier 2-3 attempts.… pic.twitter.com/se9fz9teFJ
CA Inter Pass Percentage: 10.06A% हुए पाससीए इंटर ग्रुप-1 में 93,074 उम्मीदवारों और ग्रुप-2 में 69,768 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। ग्रुप 1 में 8,780 उम्मीदवार पास हुए, जिसका पास प्रतिशत 9.43 रहा। वहीं ग्रुप-2 में 18,938 उम्मीदवार पास हुए और पास प्रतिशत 27.14 रहा है। दोनों ग्रुपों के लिए उपस्थित हुए 36,398 उम्मीदवारों में से 3,663 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए। सीए इंटर का ओवरऑल पास प्रतिशत 10.06A% रहा है।
CA Foundation Toppers List: फाउंडेशन में एल राजलक्ष्मी ने किया टॉप
CA Foundation एग्जाम में कितने स्टूडेंट्स पास हुए?सीए फाउंडेशन सितंबर 2025 परीक्षा में कुल 98,827 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 14,609 पास हुए, ओवरऑल पास प्रतिशत 14.78 प्रतिशत रहा। सीए एग्जाम देने वाले 51,120 पुरुषों में से 8,046 (15.74%) पास हुए हैं। वहीं, 47,707 महिला उम्मीदवारों में से 6,563 (13.76%) पास हुई हैं। स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, टॉपर्स की सूची देख सकते हैं और अपने मार्क्स की ऑनलाइन पुष्टि कर सकते हैं। सितंबर सत्र में 2.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।
You may also like

गेटवे ऑफ इंडिया पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी संग नजर आईं हरमनप्रीत कौर, याद दिलाया 2011 का धोनी मोमेंट, तस्वीर वायरल

मध्य प्रदेश : नीमच में भावांतर भुगतान योजना से आए 'अच्छे दिन', अन्नदाताओं के खिले चेहरे

आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर रौब दिखाता था डिलिवरी ब्वॉय, दिल्ली की डॉक्टर को झांसे में लेकर किया रेप

लखनऊ: अनामिका सिंह हत्याकांड में अदालत ने दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

सलमान खान की नई तस्वीरें: बिना किसी कुर्बानी के बनीं शानदार मसल्स




