Next Story
Newszop

H-1B वीजा को लेकर मिल सकती है 'गुड न्यूज'! भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप सरकार से की ये जरूरी मांग

Send Push
H-1B Visa: अमेरिका में H-1B वीजा पर काम कर रहे भारतीयों समेत विदेशी वर्कर्स को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। भारतीय-अमेरिकी मूल के कुछ सांसदों ने अमेरिका के विदेश मंत्रालय से मांग की है कि H-1B वीजा रिन्यूअल प्रोग्राम को फिर से शुरू किया जाए। साथ ही इसे बढ़ाने की भी गुजारिश की गई है। अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार मांगों को स्वीकार करती है तो H-1B वीजा होल्डर्स को वीजा एक्सपायर होने के बाद इसे रिन्यू कराने के लिए अपने देश वापस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इनमें भारतीय-अमेरिकी सांसदों में रो खन्ना (D-कैलिफोर्निया), सुहास सुब्रमण्यम (D- वर्जीनिया) और राजा कृष्णमूर्ति (D-इलिनोइस) शामिल हैं। सांसदों ने विदेश मंत्री मार्को रूबियो को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने H-1B वीजा होल्डर्स को अमेरिका में ही वीजा रिन्यू कराने की अनुमति देने के फायदे बताए हैं। भारतीय-अमेरिकी सांसदों का कहना है कि सरकार अगर देश में रिन्यूअल की इजाजत देगी, तो इससे कर्मचारियों का काम कम बाधित होगा और कंपनियों का काम भी आसान हो जाएगा। क्या है डॉमेस्टिक वीजा रिन्यूअल प्रोग्राम?अमेरिका में पिछले साल डॉमेस्टिक वीजा रिन्यूअल प्रोग्राम चलाया गया था। इसके तहत वीजा होल्डर्स को अमेरिका छोड़े बगैर ही देश में रहकर वीजा रिन्यू कराने की सुविधा दी गई थी। इस प्रोग्राम को जनवरी 29 से अप्रैल 1, 2024 तक चलाया गया था। उस समय लगभग 20 हजार H-1B वीजा आवेदन प्रोसेस किए गए थे। सांसदों का कहना है कि इस प्रोग्राम को फिर से शुरू करने से वीजा रिन्यूअल का बैकलॉग कम होगा। कर्मचारियों पर पैसे का बोझ भी घटेगा और अमेरिकी कंपनियों को स्किल विदेशी कर्मचारियों को लेकर ज्यादा निश्चिंतता रहेगी। प्रोग्राम के खिलाफ भी हैं लोगहालांकि, कुछ लोगों ने इस प्रोग्राम की आलोचना भी की है। 'अमेरिका फर्स्ट' विचारधारा के समर्थकों, जैसे कि लौरा लूमर और स्टीव बैनन, का कहना है कि H-1B प्रोग्राम अमेरिकी कर्मचारियों के लिए ठीक नहीं है। इसे कम किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने H-1B प्रोग्राम को बंद करने की मांग की है। साथ ही वीजा रिन्यूअल का समर्थन करने वाले सांसदों की आलोचना भी की है। यह बहस दिखाती है कि अमेरिका में इमिग्रेशन पॉलिसी को लेकर अलग-अलग राय हैं। इसका असर देश के लेबर मार्केट पर भी पड़ता है।
Loving Newspoint? Download the app now