'सैराट', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'लापता लेडीज' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस छाया कदम बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। मराठी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस छाया कदम ने कथित तौर पर संरक्षित जंगली जानवरों का मांस खाया था। इसका दावा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था। इसी वजह से वह रडार पर आ गई हैं। मुंबई स्थित एक NGO ने छाया कदम के एक इंटरव्यू में किए दावे पर चिंता जताई। एनजीओ ने ठाणे के मुख्य वन संरक्षक और डिविजनल फॉरेस्ट अफसर को इस मामले में चिट्ठी लिखी। इसके बाद महाराष्ट्र वन विभाग ने छाया कदम को तलब किया है।छाया कदम ने एक रेडियो चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसका जिक्र एनजीओ (PAWS) ने अपनी शिकायत में किया, और बताया कि एक्ट्रेस ने खुद स्वीकार किया कि वह माउस डियर (छोटा कस्तूरी हिरण), खरगोश, पॉर्क्यूपाइन (साही), मॉनिटर लिजर्ड और जंगली सूअर का मांस खा चुकी हैं। वन विभाग ने शुरू की जांच, बनाई टीमये सभी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित प्रजातियां हैं। 'फ्री प्रेस जर्नल' की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत के बाद वन विभाग ने आधिकारिक जांच शुरू कर दी है। एनजीओ ने छाया कदम और अन्य लोगों के खिलाफ अवैध शिकार और वन्यजीवों का मांस खाने में कथित रूप से शामिल होने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इन दावों की गहराई से जांच करने के लिए एक टीम बनाई गई है। टीम उन शिकारियों का भी पता लगाने में जुटी है, जिन्होंने शिकार किया और मांस की आपूर्ति की। यह बोलीं छाया कदम, कानूनी सलाह लेकर होंगी पेशइस मामले की जांच में जुटे अधिकारी राकेश भोइर ने 'फ्री प्रेस जर्नल' को बताया, 'हमने छाया कदम से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि वह काम के सिलसिले में शहर से बाहर हैं, और चार दिन बाद ही वापस आएंगी। उन्होंने बताया कि वह कानूनी सलाह ले रही हैं और जांच के लिए हमारे सामने पेश होंगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' बात करें 'लापता लेडीज' की, तो इसमें छाया कदम ने मंजू माई का रोल प्ले किया था। वह कान फिल्म फेस्टिवल में भी गई थीं।
You may also like
जातीय जनगणना पर राजनीतिक लाभ के लिए बयानबाजी कर रहा विपक्ष : मंगल पांडेय
जाति जनगणना को लेकर खड़गे ने कहा, समाज के सभी वर्ग के सही आंकड़े सामने आने चाहिए
गेहूं की रोटी के अधिक सेवन के नुकसान
पर्यटकों के लिए तरस रहे रामगढ़-मुकुंदरा टाइगर रिजर्व! करोड़ों की लागत से खरीदी गई सफारी जिप्सियां जंग खा रहीं, जाने क्या है वजह
विजय सेतुपति की नई फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' का अनावरण