Next Story
Newszop

फराह खान ने छुए पैर तो सासू मां ने मारा ताना- 20 साल में पहली बार पांव पड़ रही है, फैंस बोले- मजा आ गया

Send Push
फराह खान ने जबसे व्लॉग बनाना शुरू किया है, उनका फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। कुकिंग के साथ-साथ उनकी अपने कुक दिलीप के साथ मस्ती खूब पसंद की जाती है। वैसे तो फराह खान अपनी पर्सनल लाइफ को काफी निजी रखती हैं, और पति-बच्चों की तस्वीरें कम ही शेयर करती हैं, पर एक बार उन्होंने सासू मां से मिलवाया था। फराह ने अपने एक वीडियो ब्लॉग में सासू मां को शामिल किया था और उस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है।इस वीडियो में फराह खान और उनकी सासू मां के बीच का बेहद स्पेशल बॉन्ड और खींचतान देखने को मिली थी। फराह ने सासू मां के लिए स्पेशल थाई करी बनाई और कहा कि सासू मां सिर्फ अपने बेटे और पोते-पोतियों के लिए खाना बनाती हैं। उनके लिए कुछ नहीं बनातीं।
फराह खान ने छुए सासू मां के पैर, बोलीं- कैमरे के लिए करना पड़ता हैफराह खान सासू मां को इम्प्रैस करने की पूरी कोशिश करती नजर आईं। वह सासू मां का घर में जोरदार स्वागत करती हैं, और उनके पैर छूती हैं। यह देख सासू मां ने बहू फराह को ताना मारा और हंसते हुए कहा, '20 साल में पहली बार पांव पड़ रही है।' यह सुनकर फराह बुरा मानने की एक्टिंग करती हैं और फिर कहती हैं, 'ऐसा बोलने का जरूरी है। ये यूट्यूब चैनल है। कैमरे के लिए करना पड़ता है ये सब।' सास-बहू की बॉन्डिंग पर फिदा हुए फैंस, बोले- मजा आ गयाइसके बाद वह सासू मां को किचन में लेकर गईं। सासू मां ने पानी मांगा, तो फराह बोलीं- पानी? अभी टाइम नहीं है। खाना बनाने का है। बैग रखो, काम पे लगो।' फराह और उनकी सासू मां की यह मस्ती फैंस को खूब पसंद आई और उन्होंने व्लॉग पर ढेरों कमेंट किए। एक ने लिखा, 'सास बहू की बॉन्डिंग ऐसी होनी चाहिए। कोई फेक प्यार नहीं, बस रियल लाइफ वाला।' एक और कमेंट है, 'मुझे नहीं पता था कि कोई सिलेब्रिटी इतना सिंपल हो सकता है। ये तो एकदम नॉर्मल फैमिली है।' एक ने लिखा, 'वाह मजा आ गया देखकर।' फराह ने बताया था सिल-बट्टे पर मसाले पीसने को कहती थीं सासएक अन्य व्लॉग में फराह ने करिश्मा तन्ना के सामने बताया था कि सासू मां उनसे सिल बट्टे पर मसाले पीसने को कहती थीं। फराह के मुताबिक, वह मिक्सर का इस्तेमाल करतीं तो सासू मां नाराज हो जातीं। फराह ने फिल्म एडिटर शिरीष कुंदर से साल 2004 में शादी की थी, और तीन बच्चों की मां बनीं।
Loving Newspoint? Download the app now