नई दिल्ली: पाकिस्तान रेंजर्स ने लगातार तीसरे दिन भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उस जवान को सौंपने से इनकार कर दिया जो अनजाने में दूसरी तरफ चला गया था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पंजाब में फिरोजपुर सीमा पर बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात पूर्णम साहू को तीन दिन पहले पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि बीएसएफ ने अपने जवान की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए रेंजर्स से कई बार संपर्क किया और फ्लैग मीटिंग की मांग की, लेकिन अब तक जवाब 'सकारात्मक नहीं' मिला है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध बेहद खराब हो गए हैं। आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए हैं। कड़ी सतर्कता बरतने का है आदेशबीएसएफ ने भी अपनी सभी इकाइयों को सतर्क कर दिया है और उन्हें पहलगाम हमले और उससे संबंधित घटनाक्रम के मद्देनजर उत्तर में जम्मू से लेकर पश्चिम में पंजाब, राजस्थान और गुजरात तक फैली 2,289 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा पर 'कड़ी सतर्कता' बरतने को कहा है। बैठक की मांग करता रहेगा भारतसूत्रों ने बताया कि बीएसएफ जवान की शीघ्र रिहाई के लिए रेंजर्स के साथ फील्ड कमांडर स्तर की बैठक की मांग करता रहेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार, किसी सशस्त्र कर्मी के अनजाने में भटक जाने के ऐसे किसी भी मामले को पेशेवर और त्वरित तरीके से निपटाया जाता है। परिवार कर रहा शीघ्र लौटने की प्रार्थनासूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि बीएसएफ जवान जल्द ही अपने बल के पास होगा। इस बीच पश्चिम बंगाल के हुगली में साहू का परिवार उनकी सुरक्षा और शीघ्र वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है। जवान के पिता भोलानाथ साहू ने कहा है वह देश की सेवा कर रहा था और अब हमें यह भी नहीं पता कि वह सुरक्षित है या नहीं। हमने सुना है कि वह पाकिस्तान की हिरासत में है।
You may also like
Heavy Rainfall Alert Issued Across Several Indian States, IMD Warns
किसी दवा से तेज असर करता है महामृत्युंजय मंत्र, दुर्लभ वीडियो में जानें इसके बारे में सबकुछ
59 साल की उम्र में शाहरूख खान के जीवन में आई खुशियां, घर में किया नए मेहमान का वेलकम, वायरल हुई तस्वीर ⤙
हस्तरेखा शास्त्र: हथेली पर मौजूद इन संकेतों से जानें आप अमीर हैं या गरीब
अमिताभ को अपना बेटा मानते थे महमूद। बिग बी ने कर दी ऐसी हरकत। मरते दम तक नहीं की बात ⤙