नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके से इस वक्त दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के एक घर में संदिग्ध अवस्था में 4 शव मिलने से हड़कंप मच गया है। चारों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। आशंका है कि तीनों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। मरने वालों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह जब मृतकों के भाई ने पीसीआर को फोन कर जानकारी दी कि वह लगातार फोन कर रहा है, लेकिन उसका भाई जवाब नहीं दे रहा है। इसके बाद पीसीआर की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि घर अंदर से बंद था। फिर गेट को तोड़कर सभी अंदर घुसे तो देखा कि घर की पहली मंजिल पर चार व्यक्ति बेहोश हैं। सभी को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया और बाद में उन्हें सफदरजंग और एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर ने अभी मौत के कारण की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
चारों शव की हुई पहचान
इनमें से तीन की पहचान इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। चौथे व्यक्ति की पहचान हसीब के रूप में हुई है। चारों एयर कंडीशनर मैकेनिक के तौर पर काम करते थे और माना जा रहा है कि वे एक ही कमरे में रह रहे थे। शुरुआती संदेह दम घुटने की ओर इशारा करता है। हालांकि, मौत के सही कारण की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर है और आगे की जांच के लिए फोरेंसिक डिपार्टमेंट को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम जांच से और स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। आगे की जांच जारी है। चारों पुरुष हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह जब मृतकों के भाई ने पीसीआर को फोन कर जानकारी दी कि वह लगातार फोन कर रहा है, लेकिन उसका भाई जवाब नहीं दे रहा है। इसके बाद पीसीआर की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि घर अंदर से बंद था। फिर गेट को तोड़कर सभी अंदर घुसे तो देखा कि घर की पहली मंजिल पर चार व्यक्ति बेहोश हैं। सभी को अंबेडकर अस्पताल भेजा गया और बाद में उन्हें सफदरजंग और एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर ने अभी मौत के कारण की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
चारों शव की हुई पहचान
इनमें से तीन की पहचान इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। चौथे व्यक्ति की पहचान हसीब के रूप में हुई है। चारों एयर कंडीशनर मैकेनिक के तौर पर काम करते थे और माना जा रहा है कि वे एक ही कमरे में रह रहे थे। शुरुआती संदेह दम घुटने की ओर इशारा करता है। हालांकि, मौत के सही कारण की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर है और आगे की जांच के लिए फोरेंसिक डिपार्टमेंट को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम जांच से और स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। आगे की जांच जारी है। चारों पुरुष हैं।
You may also like
दतियाः कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मां पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर का निरीक्षण
उप मुख्यमंत्री देवड़ा से मिले नेशनल चैम्पियनशिप विजेता आर्म रेसलर भाई-बहन रोहित और खुशी
डॉ. शैलेंद्र मौर्य नेशनल अवॉर्ड फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस-2025 से सम्मानित
वायरल वीडियो के बाद मुख्यमंत्री ने दलित नेता मनोज गौतम से की भेंट, बढ़ाया हौसला
कांवड़ यात्रा की निर्विघ्न पूर्णता के लिए अखंड परशुराम अखाड़े ने किया गंगा पूजन