शादी में बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद दूल्हा-दुल्हन की नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बेहद अहम माना जाता है। यही वजह है कि रिश्तेदार बारी-बारी से स्टेज पर जाकर नवविवाहित जोड़े को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देते हैं। सोशल मीडिया पर भी आपने वेडिंग से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इन दिनों एक ऐसा क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें एक चचा बेहद यूनिक अंदाज में दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। लोगों ने उनके अंदाज को देखकर इसे ‘तहलका आशीर्वाद’ का नाम दे दिया है।
चचा ने तो महफिल लूट लीवायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंच पर एक बुजुर्ग व्यक्ति दूल्हा-दुल्हन के बीच खड़े हैं। कपल झुककर आशीर्वाद ले रहा होता है, जबकि कैमरामैन उस पल को कैप्चर कर रहा होता है। वर-वधु कुछ क्षणों के लिए आशीर्वाद की मुद्रा में स्थिर हो जाते हैं, लेकिन चचा... वो तो हाथ में नोट लिए झूमते नजर आते हैं! वो कपल के सिर पर हाथ रखते हैं, पर इसके साथ ही मस्ती में थिरकने भी लगते हैं। देसी अंदाज में उनका यह नाचना देखकर साफ जाहिर होता है कि उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं। हालांकि, उनका आशीर्वाद देना थोड़ा कैजुअल जरूर लगता है। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग और स्टेज पर खड़ी दो अन्य युवतियां भी अपनी हंसी नहीं रोक पातीं।
यूजर्स बोले- सच में तहलका आशीर्वाद!
चचा ने तो महफिल लूट लीवायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंच पर एक बुजुर्ग व्यक्ति दूल्हा-दुल्हन के बीच खड़े हैं। कपल झुककर आशीर्वाद ले रहा होता है, जबकि कैमरामैन उस पल को कैप्चर कर रहा होता है। वर-वधु कुछ क्षणों के लिए आशीर्वाद की मुद्रा में स्थिर हो जाते हैं, लेकिन चचा... वो तो हाथ में नोट लिए झूमते नजर आते हैं! वो कपल के सिर पर हाथ रखते हैं, पर इसके साथ ही मस्ती में थिरकने भी लगते हैं। देसी अंदाज में उनका यह नाचना देखकर साफ जाहिर होता है कि उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं। हालांकि, उनका आशीर्वाद देना थोड़ा कैजुअल जरूर लगता है। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग और स्टेज पर खड़ी दो अन्य युवतियां भी अपनी हंसी नहीं रोक पातीं।
यूजर्स बोले- सच में तहलका आशीर्वाद!
यह मजेदार वीडियो X यूजर @naveenydv_post ने 21 मई को पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा - तहलका आशीर्वाद। इस क्लिप को पब्लिक की फुल अटेंशन मिल रही है। खबर लिख जाने तक 59 हजार व्यूज और 400 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, वीडियो देखने के बाद यूजर्स खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। एक यूजर ने लिखा - सच में तहलका आशीर्वाद। दूसरे ने कहा- चचा आशीर्वाद देते हुए लहरा रहे हैं। वहीं तमाम यूजर तो वीडियो देखकर अपनी हंस तक नहीं रोक पा रहे हैं। वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट में बिंदास लिखें।
You may also like
डेडलाइन सोमवार : शिक्षामंत्री से नहीं हुई मुलाकात तो आंदोलन तेज करेंगे बर्खास्त शिक्षक
डब्ल्यूबीएसएससी की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में केवल एक सप्ताह बाकी, सुप्रीम कोर्ट की समयसीमा का दबाव
कार ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी काे मारी टक्कर, चालक गंभीर
स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर टैरिफ के खिलाफ भारत की 'जवाबी कार्रवाई' से अमेरिका नाराज, विश्व व्यापार संगठन में दर्ज कराई शिकायत
Israel-Hamas: गाजा में भूखमरी से मर रहे लोग, राहत सामग्री वाले ट्रको को लूटा, हवाई हमलों में 71 लोगों की मौत