भारत में शॉपिंग करते समय ज्यादातर लोग कैरी बैग नहीं खरीदते, क्योंकि लगभग हर घर में पहले से ही थैली मौजूद होती है, जिसे इस्तेमाल करने का बस एक बहाना चाहिए होता है।
चाहे सब्जी लानी हो या बच्चों का सामान पैक करना हो, ये थैला हमेशा काम आता है। आमतौर पर ये कॉटन या खादी का बना होता है और कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सिर्फ एक बैग नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए यादों से जुड़ी चीज है।
इस 2 रुपये वाले झोली की कीमत 4000!आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यही मामूली झोला, जो भारत में अक्सर दुकान से सामान खरीदने पर फ्री में मिल जाता है, अमेरिका के एक लक्जरी स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम पर 48 डॉलर यानी करीब 4 हजार सौ रुपये में बिक रहा है। सुनकर झटका लगा ना? लेकिन ये सच है।
'रमेश स्पेशल नमकीन' और 'चेतक स्वीट्स'नॉर्डस्ट्रॉम का कहना है कि ये बैग खूबसूरत डिजाइन वाला है और ट्रैवलर्स के साथ भारतीय कल्चर को पसंद करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है। इन बैग्स पर हिंदी में रमेश स्पेशल नमकीन' और 'चेतक स्वीट्स'जैसे नाम छपे हैं, जो भारत की गलियों में आमतौर पर दिखाई देते हैं। लेकिन भारत में ये वही झोला है जो लोग अक्सर बाजार से सामान खरीदते वक्त मुफ्त में ले आते हैं। जो चीज यहां रोजमर्रा की जरूरत है, वही अब विदेशों में फैशन बन गई है।
'इसके लिए 48 डॉलर?'
चाहे सब्जी लानी हो या बच्चों का सामान पैक करना हो, ये थैला हमेशा काम आता है। आमतौर पर ये कॉटन या खादी का बना होता है और कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। ये सिर्फ एक बैग नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए यादों से जुड़ी चीज है।
इस 2 रुपये वाले झोली की कीमत 4000!आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि यही मामूली झोला, जो भारत में अक्सर दुकान से सामान खरीदने पर फ्री में मिल जाता है, अमेरिका के एक लक्जरी स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम पर 48 डॉलर यानी करीब 4 हजार सौ रुपये में बिक रहा है। सुनकर झटका लगा ना? लेकिन ये सच है।
इस बैग को जापानी कंपनी Puebco ने 'Indian Souvenir Bag' नाम दिया है और इसे एक खास, स्टाइलिश और अनोखा बैग बताया गया है।LOL - This is the take-home bag of a snack shop in my hometown in India.
— Sheel Mohnot (@pitdesi) May 21, 2025
for sale for $48 at Nordstrom pic.twitter.com/GNm9CJlfmZ
'रमेश स्पेशल नमकीन' और 'चेतक स्वीट्स'नॉर्डस्ट्रॉम का कहना है कि ये बैग खूबसूरत डिजाइन वाला है और ट्रैवलर्स के साथ भारतीय कल्चर को पसंद करने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है। इन बैग्स पर हिंदी में रमेश स्पेशल नमकीन' और 'चेतक स्वीट्स'जैसे नाम छपे हैं, जो भारत की गलियों में आमतौर पर दिखाई देते हैं।
'इसके लिए 48 डॉलर?'
जब इंस्टाग्राम यूजर @nishapash ने इस पर एक वीडियो शेयर किया, तो वो बहुत तेजी से वायरल हो गया। कई भारतीयों ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिए। एक ने लिखा, 'इसके लिए 48 डॉलर? मेरा भारतीय दिल रो रहा है।'
दूसरे ने कहा, 'सिर्फ विमल तंबाकू वाला झोला ही काफी नहीं था क्या? अब यह नमकीन वाला भी फैशन बन गया।' तीसरे ने मजाक में लिखा, 'मैं कैसे बेचूं? मेरे पास घर में ऐसे 10 पड़े हैं!'
You may also like
'लापता लेडीज' को बिहार के कंटेंट क्रिएटर ने किया जीवंत, फिल्म की हिरोइन नितांशी गोयल से मिली सराहना
Nitin Gadkari का मास्टर स्ट्रोक: NHAI को 12000 करोड़ का लाभ
हेडफ़ोन के दुष्प्रभाव: जानें कैसे बचें नुकसान से
US-UK छोड़, क्यों आयरलैंड में पढ़ना होगा बेस्ट? जानें टॉप यूनिवर्सिटीज समेत सभी जरूरी डिटेल्स
इस पुल पर चलने वालों की निकल जाती है चीख, फिर भी जाने से नहीं घबराते सैलानी