Next Story
Newszop

फिर से दिल्ली में एक्टिव होंगे अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी ने बनाया ये खास प्लान

Send Push
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपनी सक्रियता फिर से बढ़ाने वाले हैं। इसकी शुरुआत वह मंगलवार को पार्टी के छात्र संगठन को री-लॉन्च करने से करेंगे। आम आदमी पार्टी ने कुछ साल पहले छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) के नाम से अपना एक छात्र संगठन शुरू किया था। इस संगठन ने डीयू में छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, उसे कामयाबी नहीं मिल पाई थी। पिछले कुछ समय से इस संगठन की सक्रियता में काफी कमी आई और इसके सदस्य भी घटते चले गए। अब एक नए नाम और नए रूप में नए जोश के साथ छात्र संगठन को री-लॉन्च करके उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है। छात्र संगठन को री-लॉन्च करेंगे केजरीवालपार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की सुबह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी के छात्र संगठन को री-लॉन्च करेंगे। छात्र संगठन का नया नाम एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) होगा। पार्टी की यह स्टूडेंट्स विंग देशभर के 50 हजार कॉलेजों में 5 लाख देशभक्त युवाओं को तैयार करके एक नए रूप में वैकल्पिक राजनीति की नींव रखेगी। साथ ही डूसू चुनाव भी पूरी ताकत से लड़ेगी। इसकी एक सोशल विंग भी होगी, जो छात्रों की सामाजिक और सेवा कार्यों में भागीदारी बढ़ाएगी। पार्टी के यूथ लीडर्स भी इस संगठन की सक्रियता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे और लॉन्चिंग प्रोग्राम में भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली चुनाव हारने के बाद से कम हैं एक्टिवदिल्ली में लोकसभा की सातों सीटें और विधानसभा चुनाव हारने के बाद पिछले दिनों एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर का पद भी आम आदमी पार्टी के हाथों से छिटक गया। शनिवार को पार्टी के 15 पार्षदों ने भी इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में सक्रियता काफी कम हो गई थी, जिसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि छात्र संगठन की री-लॉन्चिंग के साथ ही अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में दोबारा एक्टिव दिखाई देंगे।
Loving Newspoint? Download the app now