Sports
Next Story
Newszop

ENG vs AUS Highlights: ट्रेविस हेड का तूफानी शतक, खेली करियर की सबसे बड़ी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने चेज किया 316 का टारगेट

Send Push
नॉटिंघम: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। नॉटिंघम में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 315 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 44वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड का बल्ला इस मैच में भी बोला। उन्होंने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। ट्रेविस हेड ने बनाए नाबाद 154 रनऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 129 गेंदों पर 154 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले उनकी सबसे बड़ी पारी 152 रनों की थी। अपनी पारी में उन्होंने 20 चौकों के साथ ही 5 छक्के भी मारे। अपना 66वां वनडे मैच खेल रहे हेड ने 92 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। यह उनके करियर का छठा शतक है। चौथे विकेट के लिए हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ 148 रनों की साझेदारी की। दोनों ने सिर्फ 107 गेंदों पर यह रन जोड़े। 61 गेंद पर 77 रन बनाकर लाबुशेन नाबाद रहे। जोफ्रा आर्चर को 6 ओवर में 53 रन पड़े तो लियाम लिविंगस्टोन ने 9 ओवर में 75 रन खर्च किए। इंग्लैंड का निचला क्रम नहीं चलाइंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए। बेन डकेट के अलावा विल जैक्स के बल्ले से 62 रनों की पारी निकली। 25वें ओवर में जब जैक्स आउट हुए तो टीम का स्कोर 168 रन था। यहां से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 315 पर ही रोक दिया। निचले क्रम में बेथेल ने 35 रनों का योगदान दिया। ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया था। हेड ने 4.4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। लाबुशेन ने अपने करियर का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए। एडम जम्पा को भी तीन सफलता मिली।
Loving Newspoint? Download the app now