Next Story
Newszop

GIS के बहाने भेज रहे कई गुना बढ़े हाउस टैक्स का नोटिस, लखनऊ नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं

Send Push
  • चारबाग निवासी अनील चटर्जी (72वर्ष) का लोकमानगंज में होटल है। 960 वर्गफुट में बने होटल का हाउस टैक्स 10270 रुपये था। दो सप्ताह पहले अचानक से हाउस टैक्स बकाए का नोटिस थमा दिया गया। इसमें साल 2022 में असेसमेंट के बाद टैक्स बढ़ाकर 44064 रुपये करने के साथ ही तीन साल से बकाए पर ब्याज जोड़कर 155605 रुपये जमा करने की बात कही गई। पीड़ित के अनुसार हाउस टैक्स सही करवाने के लिए जोनल कार्यालय सहित नगर निगम मुख्यालय तक के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही।
  • अवधेश कुमार गोमतीनगर विस्तार सेक्टर चार में 1250 वर्गफुट में मकान है। अवधेश के अनुसार कॉरपेट एरिया 847 वर्गफुट है। विस्तारित क्षेत्र में आवासीय भवनों पर 2022 से टैक्स लगना चाहिए। इसके बावजूद नगर निगम ने 2020 से असेसमेंट दिखाते हुए 15750 रुपये टैक्स निर्धारित कर दिया। ऐसे में तीन साल के हाउस टैक्स बकाया के साथ ही ब्याज जोड़कर 81480 रुपये जमा करने का नोटिस जारी कर दिया। इसके साथ ही 31 मार्च से पहले बकाया जमा करने पर भवन सील करने की चेतावनी दी गई है।
अभिषेक पांडेय, लखनऊ: लखनऊ नगर निगम में बीते एक साल में जीआईएस के बहाने हाउस टैक्स कई गुना बढ़ाने को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। वहीं, अब वित्त वर्ष खत्म होने में चंद दिन बाकी होने पर भवन स्वामियों को हाउस टैक्स बकाया का नोटिस भेजा जा रहा है। आरोप है कि बढ़ा टैक्स सही करवाने पहुंचने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उत्पीड़न कर रहे हैं। फर्जीवाड़े के सबसे ज्यादा मामले जोन दो यानी ऐशबाग कार्यालय से जुड़े हैं। लखनऊ नगर निगम जोन में ज्यादातर पुराने इलाके होने से भवनों का मनमाने तरीके से असेसमेंट कर कई गुना ज्यादा टैक्स निर्धारित कर दिया गया है। कई मामले सामने आने के बावजूद अब तक जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। लगातार सामने आ रही गड़बड़ीबीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गौरव माहेश्वरी का नगर निगम जोन दो के ऐशबाग इलाके में मकान है। 2400 वर्गफुट के प्लॉट पर बने मकान का हाउस टैक्स 3078 रुपये जमा कर रहे थे। इस बार नगर निगम से नए असेसमेंट के तहत टैक्स 6480 रुपये दिखाते हुए साल 2022 से अब तक बकाया दिखाते हुए 75198 रुपये का टैक्स भेज दिया। नियमित रूप से जमा किए टैक्स की रसीदों के साथ शिकायत पर हाउस टैक्स फिर से 3078 कर दिया गया।इसी प्रकार ऐशबाग निवासी महेंद्र कौर को 21,04,817 के हाउस टैक्स बकाए का नोटिस जारी किया गया था। नगर आयुक्त से शिकायत पर टैक्स 14 लाख रुपये किया गया। इसके बाद फिर से जांच के बाद टैक्स 10.50 लाख रुपये कर दिया गया। गड़बड़ी उजागर होने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए सीटीओ को निर्देश दिए गए थे। हालांकि किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।वहीं, जोन एक के जेसी बोस वॉर्ड स्थित बाग मन्नू निवासी जहूर अहमद के मकान का जीआईएस सर्वे से पहले 912 रुपये हाउस टैक्स था। सर्वे के बाद हाउस टैक्स 4777 रुपये कर दिया गया था। शिकायत पर जांच के बाद टैक्स घटाकर 1944 रुपये किया गया।
Loving Newspoint? Download the app now