नई दिल्ली: टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा जब पिच पर बैटिंग कर रहे होते हैं, तो उनका जबरदस्त विस्फोटक रूप देखने को मिलता है। लेकिन जब वे क्रिकेट ग्राउंड से बाहर होते हैं तो उनके व्यक्तित्व का बिल्कुल अलग ही पहलू देखने को मिलता है। मैदान के बाहर उन्हें फन-लविंग और खुशमिजाज शख्स के तौर पर जाना जाता है। उनका यह पहलू बार-बार सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अलग-अलग वीडियो में भी देखने को मिलता रहता है। अब फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे 'वाह, रोहित भाई, वाह।' इस वीडियो में रोहित शर्मा ऐसे अनूठे अंदाज में कमरे की खिड़की के बाहर मौजूद दूल्हा-दुल्हन को बधाई देते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर आप भी हंसने लगेंगे। भारत के दौरे पर आ रही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए गहन तैयारी में जुटे रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
फोटोशूट करा रहे थे दूल्हा-दुल्हनरोहित शर्मा का वायरल वीडियो उनके वर्कआउट सेशन के दौरान का बताया जा रहा है। वर्कआउट के दौरान रोहित ने जब रूम की खिड़की के बाहर झांका तो उन्होंने एक नवविवाहित जोड़े को वेडिंग फोटोशूट कराते हुए देखा। इसके बाद अचानक रोहित के दिमाग में खुराफात आई। पूर्व भारतीय कप्तान ने वर्कआउट रूम की खिड़की से अपने स्पीकर पर तत्काल भारतीय शादियों का ट्रेडमार्क गाना चला दिया। क्लासिक बॉलीवुड गाना 'आज मेरे यार की शादी है' बजाने के साथ ही रोहित खिड़की में खड़े होकर डांस भी करने लगे।
दूल्हा-दुल्हन के लिए हो गया गिफ्ट जैसाजिस भारतीय क्रिकेटर से मिलने के लिए फैंस घंटों लाइन लगाए रखते हैं, उसे अपनी शादी में इस तरह डांस करते देखकर दूल्हा-दुल्हन भी हैरान रह गए। उनके लिए यह शादी के तोहफे जैसा था। वीडियो में खुशी से झूम रहे नवविवाहित जोड़े को यह कहते हुए सुना भी जा सकता है। उन्होंने इसे जिंदगी में एक बार आने वाला पल बताते हुए कहा,'ये तो मूमेंट हो गया।' रोहित शर्मा का यह वीडियो देखकर आप स्पष्ट समझ सकते हैं कि फैंस उनकी मैदान की सफलता-असफलता के बजाय असल में उनसे क्यों प्यार करते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रहेंगे टीम इंडिया का मेन वैपनसाउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच रांची में खेला जाएगा। सीरीज के बाकी दोनों मैच रायपुर में 3 दिसंबर को और विशाखापत्तनम में 6 दिसंबर को खेले जाएंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को पैमाना मानें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे ही टीम इंडिया का मेन वैपन साबित होने वाले हैं। टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच में 101 के जबरदस्त औसत के साथ 202 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने एक शतक और एक फिफ्टी भी लगाई थी।
फोटोशूट करा रहे थे दूल्हा-दुल्हनरोहित शर्मा का वायरल वीडियो उनके वर्कआउट सेशन के दौरान का बताया जा रहा है। वर्कआउट के दौरान रोहित ने जब रूम की खिड़की के बाहर झांका तो उन्होंने एक नवविवाहित जोड़े को वेडिंग फोटोशूट कराते हुए देखा। इसके बाद अचानक रोहित के दिमाग में खुराफात आई। पूर्व भारतीय कप्तान ने वर्कआउट रूम की खिड़की से अपने स्पीकर पर तत्काल भारतीय शादियों का ट्रेडमार्क गाना चला दिया। क्लासिक बॉलीवुड गाना 'आज मेरे यार की शादी है' बजाने के साथ ही रोहित खिड़की में खड़े होकर डांस भी करने लगे।
दूल्हा-दुल्हन के लिए हो गया गिफ्ट जैसाजिस भारतीय क्रिकेटर से मिलने के लिए फैंस घंटों लाइन लगाए रखते हैं, उसे अपनी शादी में इस तरह डांस करते देखकर दूल्हा-दुल्हन भी हैरान रह गए। उनके लिए यह शादी के तोहफे जैसा था। वीडियो में खुशी से झूम रहे नवविवाहित जोड़े को यह कहते हुए सुना भी जा सकता है। उन्होंने इसे जिंदगी में एक बार आने वाला पल बताते हुए कहा,'ये तो मूमेंट हो गया।' रोहित शर्मा का यह वीडियो देखकर आप स्पष्ट समझ सकते हैं कि फैंस उनकी मैदान की सफलता-असफलता के बजाय असल में उनसे क्यों प्यार करते हैं।
A newly engaged couple was doing their wedding shoot, and when Rohit saw them while working out, he played the song "Aaj Mere Yaar Ki Shaadi Hai" on his speaker and started dancing.😃🫡
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 10, 2025
The way Couple said "ye to moment ho Gaya" 🥹
bRO made their wedding more special❤️ pic.twitter.com/E8TefTYAv9
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रहेंगे टीम इंडिया का मेन वैपनसाउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच रांची में खेला जाएगा। सीरीज के बाकी दोनों मैच रायपुर में 3 दिसंबर को और विशाखापत्तनम में 6 दिसंबर को खेले जाएंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को पैमाना मानें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे ही टीम इंडिया का मेन वैपन साबित होने वाले हैं। टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच में 101 के जबरदस्त औसत के साथ 202 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने एक शतक और एक फिफ्टी भी लगाई थी।
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट: गुरुग्राम के इस इलाके में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था सलमान, जानें किसे बेची कार

Jyotish Tips- इन पक्षियों का दिखना होता हैं शुभ, जानिए पूरी डिटेल्स

शहनाज गिल का छलका दर्द- सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने मुझे बदल दिया, मासूमियत चली गई, उसी ने मुझे मुंबई में रोका था

PM Kisan 21st Installment Update: किसानों के लिए अलर्ट! पीएम-किसान लिस्ट में बड़ा बदलाव, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Automobile Tips- भारतीयों की पहली पसंद हैं मारुती सुजुकी की ये कार, कीमत सिर्फ ₹3.70 लाख




